मध्य प्रदेश

लोक अदालत ने मिलाया पति पत्नी को, न्यायाधीश कि समझाइश पर पति पत्नी फिर हुए एक दूजे के

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । पति पत्नी के बीच कुछ दिन पूर्व किसी बात को लेकर विवाद हो गया था विवाद में बड़ा रूप ले लिया और पति-पत्नी दोनों अलग रहने लगे मामला न्यायालय की शरण में पहुंच गया दोनों पति-पत्नी के बीच में आपसी तालमेल नहीं बन रहा था। मामले को सुलझाने के लिए लोक अदालत में दर्पण रखा गया जहां पर न्यायधीश सृष्टि पटेल के समझाइश के बाद दोनों में समझौता हो गया। न्यायालय सृष्टि पटेल न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के न्यायालय मे लंबित प्रकरण शासन विरुद्ध नीरज यादव मे धारा 294, 323, 506 मारपीट का मामला था जिसमें नीरज यादव का उनकी पत्नी सुरीती को न्यायाधीश सृष्टि पटेल की समझाइश से नेशनल लोक अदालत में राजीनामा करा कर प्रकरण का निराकरण किया गया। और दोनों पति पत्नी खुश हैं और खुशी-खुशी अपने परिवार के साथ रवाना हुए।

Related Articles

Back to top button