मध्य प्रदेश

दीपावली मनाने के लिए दिव्य जीवन संस्था रायसेन ने गरीबों को 2000 शर्टो का किया वितरण

संस्था के वालेन्टियरों ने गरीबों को शर्ट देकर दीपोत्सव की बांटीं खुशियां
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन।
शहर की सामाजिक सरोकार से जुड़ी संस्था दिव्य जीवन संस्था के वालेन्टियरों ने नगर में घूम घूमकर गरीबों, मजदूरों छोटे बच्चों को लगभग 2 हजार शर्ट वितरित कर दीपावली पर्व की खुशियां बांटीं। दिव्य जीवन ज्योति संस्था से जुड़ीं दिव्या ताम्रकार के नेतृत्व में संस्था के युवा वालेन्टियरों ने नगर की गरीब व स्लम बस्ती एरिया सहित पाटनदेव, महामाया चौक सहित इंडियन चौराहे गरीब बच्चों, बसों में गरीब कर्मचारियों सहित सर्दी से ठिठुरने वाले विकलांगों को करीबन 2 हजार कॉटन शर्ट पहनाकर कर मानव सेवा की।
मालूम हो कि वैश्विक महामारी कोरोना काल की वजह से लोगों की आजीविका चलाने के लिए उनकी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर हो गई है । इसलिए दिव्य जीवन संस्था रायसेन के लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास कर रही है। शर्ट के साथ मिठाई और बच्चों को फूलझड़ी पैकेट देकर फिर पुरानी मुस्कान चेहरे पर लाने का प्रयास कर रहे हैं।
इस अवसर पर उपस्थित संस्था के सदस्य पंकज शर्मा, दिव्या ताम्रकार, संदीप शुक्ला, मुस्कान राय, सुनील राठौर,पूनम यादव, वंदना शुक्ला, नेहा वर्मा, राकेश श्रीवास्तव, राहुल राठोर, मीना रैकवार, रविंद्र गोयल, रुखसार खान, जतिन भार्गव, प्रांशु ताम्रकार, अहमद आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button