मध्य प्रदेश

वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी का 165 वाँ बलिदान दिवस की आगामी तैयारियों को लेकर बैठक

रिपोर्टर : राजेन्द्र सिंह
पाटन। अखिल भारतीय लोधी क्षत्रिय समाज जबलपुर (ग्रामीण) के द्वारा 1857 की प्रथम स्वाधीनता संग्राम की प्रणेता अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी का 165 वाँ बलिदान दिवस 20 मार्च 2023 को जन्मस्थली मनकेही बरगी बांध में मानने एवं आगामी कार्यक्रम की तैयारी को लेकर लोधी समाज की बैठक लोधी भवन रामपुर जबलपुर में मुख्य अतिथि ठा. विक्रम सिंह सिनगोरी पाटन, अखिल भारतीय लोधी क्षत्रिय समाज के ग्रामीण अध्यक्ष देवी सिंह पटेल, प्रदेश महामंत्री संदीप पटेल, जिला महामंत्री रवि सिंह ठाकुर, मझौली ब्लाक अध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह, राजकुमार लोधी तेवर, जगदीश पटेल, विपिन पटेल, राम विशाल पटेल बरेला एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण इलाकों से आय लोधी समाज की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई। सर्वप्रथम रानी अवंती बाई के छायाचित्र पर मुख्य अतिथि ठा. विक्रम सिंह एवं समाज के वरिष्ठ के द्वारा माल्यार्पण किया गया उसके पश्चात मुख्य अतिथि ठा विक्रम सिंह का लोधी समाज की ओर से पुष्पगुच्छ भेंट करके स्वागत किया गया एवं वक्ताओं ने आगामी 20 मार्च 2023 को प्रथम स्वाधीनता संग्राम की प्रणेता अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी का 165 वाँ बलिदान दिवस कार्यक्रम को भव्य रूप से मानने अपनी-अपनी बात रखी।

Related Articles

Back to top button