खेलमध्य प्रदेशमनोरंजन

युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का बेहतरीन अवसर : कलेक्टर अवि प्रसाद

ज़िला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । नेहरु युवा केंद्र संगठन (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के निर्देशानुसार नेहरु युवा केंद्र कटनी के तत्वाधान में ऑडिटोरियम हॉल, शास. तिलक स्नात. महाविद्यालय कटनी में ज़िला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम “अमृत काल के पंच प्रण एकात्मता” विषय पर आयोजित हुआ । कार्यक्रम के अंतर्गत 5 विधा: सामूहिक सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, मोबाइल फ़ोटोग्राफ़ी प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता के 200 से अधिक युवाओं की प्रतिभागिता रही । कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, जन अभियान परिषद्, आयुष विभाग, जिला व्यापर एवं उद्योग केंद्र, प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, उच्च शिक्षा विभाग, भारत कोचिंग सेंटर, राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वय से नशामुक्ति हेतु जनजागरण शिविर, स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी, युवाओ को रोजगार एवं प्रशिक्षण, केंद्र सरकार / राज्य सरकार की योजनाओ की जानकारी, युवाओ के लिए भारत निर्माण निःशुल्क कोचिंग, मतदाता जागरूकता आदि की प्रदर्शनी लगाई गई | सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चले कार्यक्रम में कुल 450 युवा उपस्थित रहें |
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य सुधीर खरे (शा. तिलक स्नात. महाविद्यालय कटनी), डॉ चित्रा प्रभात (वरिष्ठ प्राध्यापक), डॉ रुकमणी प्रताप सिंह (ज़िला संगठक, एन.एस.एस), सुदीप सहाने (प्रभारी, मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र), कीर्तिका कुहर (जिला युवा अधिकारी, नेहरु युवा केंद्र) एवं उपस्थित निर्णायक मंडल सदस्यों द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया । तत्पश्चात, जिला युवा अधिकारी द्वारा कार्यक्रम के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी एवं उपस्थित अतिथियों एवं निर्णायक मंडल सदस्यों का स्मृति चिन्ह एवं पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया |
पूर्वान्ह सत्र में तीन-सदस्यीय निर्णायक मंडली के पर्यवेक्षण एवं मूल्यांकन के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । पेंटिंग प्रतियोगिता निर्णायक मंडल में वंदना गेलानी (भारत विकास परिषद् कटनी), मंजूषा (अध्यक्ष, मुस्कान फाउंडेशन), स्नेह सापरे (समाजसेवी कटनी); कविता लेखन प्रतियोगिता में पायल जैतवानी, अरविन्द गुप्ता (सचिव जिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी), सुनील त्रिपाठी (प्राध्यापक, शास. तिलक महाविद्यालय) ने निर्णायक के रूप में 30-30 प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया | दोपहर (अपरान्ह) सत्र तीन-सदस्यीय निर्णायक मंडली के पर्यवेक्षण एवं मूल्यांकन के अंतर्गत मोबाइल फ़ोटोग्राफ़ी प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता एवं सामूहिक सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। मोबाइल फ़ोटोग्राफ़ी निर्णायक मंडल में प्रशांत पचौरी, मुकेश तिवारी, प्रकाश जयसवाल के द्वारा 35 प्रतिभागी; भाषण प्रतियोगिता निर्णायक डॉ. माधुरी गर्ग (प्राध्यापक, शास. तिलक स्नात. महाविद्यालय), सुभद्रा सोनी (पूर्व पार्षद जालपा वार्ड), सुदीप सहाने (रिसर्च एसोशियेट) द्वारा 16 प्रतिभागी एवं आकांक्षा बरसैया (समाजसेवी); ओ.पी.तिवारी (प्राचार्य किरण कॉलेज कटनी), आशा शर्मा (व्याख्याता, कत्थक नृत्य) द्वारा दस सामूहिक नृत्य की टीम का मूल्यांकन किया गया |
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि अवि प्रसाद कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कटनी, शशांक श्रीवास्तव पूर्व महापौर, नगर निगम, सुधीर खरे प्राचार्य, म्रदुल मिश्रा अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा, रुकमणी प्रताप सिंह जिला संगठक, रा.से.यो., विजयभार जिला खेल अधिकारी, तेजसिंह केशवाल ज़िला समन्वयक, जन अभियान परिषद; डॉ. चित्रा प्रभात वरिष्ठ प्राध्यापक एवं विवेक दुबे वरिष्ठ व्याख्याता की उपस्थिति रही | कलेक्टर अवि प्रसाद ने अपने उद्बोधन में कहा कि नेहरु युवा केंद्र कटनी द्वारा आयोजित ज़िला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी युवाओ एवं चयनित को शुभकामनाये दी | जिला स्तर पर जिन युवाओ का चयन हुआ है, वें युवा निश्चित ही राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक जाकर कटनी जिले का नाम रोशन करेंगे | शशांक श्रीवास्तव पूर्व महापौर, नगर निगम ने प्रधानमंत्री की के अमृत काल हेतु पंच प्रण पर प्रकाश डाला एवं चयनित प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता होने की शुभेच्छा दी | अतिथियों ने समस्त विधाओ में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों को चैक, प्रमाण पत्र, मैडल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया|
कार्यक्रम के अंत में राजकुमार अग्रवाल लेखा-कार्यक्रम पर्यवेक्षक द्वारा सभी उपस्थित सम्मानित जन, निर्णायक मंडल के सदस्यों, अतिथियो, मिडिया, शा. तिलक स्नात. महाविद्यालय कटनी के प्राचार्य, प्राध्यापकगण, विभिन्न विभागों से लगाये गए प्रदर्शनी के कर्मचारीगण, राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक अशोक चौहान, साक्षी सोनिया, सोनाली ताम्रकार, महक बड्गैया, राम कुमार, आस्था त्रिपाठी, पूर्व राष्ट्रीय स्वयं सेवक शुभम श्रीवास, धीरेन्द्र द्विवेदी, अनुभव रावत, विकास यादव, एवं युवा मंडल / महिला मंडल के अध्यक्ष विक्रम तिवारी, पूजा जयसवाल एवं मनोज अहिरवाल, राहुल बर्मन सदस्यों का ह्रदय आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Related Articles

Back to top button