मध्य प्रदेशराजनीति

भाजपा राज में तुम भी खाओ हमें भी खिलाओ, गरीब दलित आदिवासियों की लड़ाई में लडूंगा : दिग्विजय सिंह

हजारों कार्यकर्ता देख गदगद हुए दिग्गी राजा, जिलाध्यक्ष की पीठ थपथपाई
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । कांग्रेस गरीबों को जमीन देती है नौकरी देती है अधिकार देती है वहीं भाजपा गरीबों को कुछ नहीं देती नौकरी नहीं देती और उनके अधिकारों से उन्हें वंचित रखा जाता है भाजपा राज में तुम भी खाओ हमें भी खिलाओ मुख्यमंत्री तक यही अभियान चलता है। उक्त उद्गार पूर्व मुख्यमंत्री राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह ने विजयराघोगढ़ में आयोजित विशाल कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में दिया । उन्होंने कहा नीचे से लेकर मुख्यमंत्री तक हर चीज में कमीशन बटा हुआ है विजयराघोगढ़ में आदिवासियों का शोषण हो रहा है गरीब आदिवासियों की लड़ाई में लडूगा ।
हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को देख पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने जिला अध्यक्ष करण सिंह चौहान की पीठ थपथपाते हुए कहा कि संगठन इसी तरह सक्रिय एवं जागरूक रखो ।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष करण सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा विधायक के राज में विजयराघवगढ़ क्षेत्र में भारी भ्रष्टाचार है जिस दिन वह खत्म हो जाएगा तभी कोई हरीयर तीर्थ चरितार्थ होगा कांग्रेस की सरकार आएगी तो नर्मदा जी का जल विजयराघोगढ़ क्षेत्र में पहुंचा कर हम तीर्थ करआएंगे ।
पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा ने कहा विजयराघवगढ़ पहले राजा सरजू प्रसाद के नाम से जाना जाता रहा है अब यह रेत चोरों के नाम से पहचाना जाने लगा है ।
कांग्रेस जिला प्रभारी रमेश चौधरी ने कहा छात्र राजनीति से मैं बिजयरावगढ़ कैमोर आता जाता रहा हूं इस बार जनता इस क्षेत्र के भाजपा विधायक के बदलाव के मूड में है।
प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि नीरज सिंह बघेल ने कहा भाजपा विधायक के राज में सर्वाधिक अन्याय एवं अत्याचार विजयराघवगढ़ में हो रहा है जिसका जवाब आगामी विधानसभा चुनाव में जनता एवं कांग्रेस कार्यकर्ता देंगे ।
कार्यक्रम के पहले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ग्राम कलहरा पहुंचकर रतिया कोल के परिवार जनों से मिलने पहुंचे जहां रतिया कोल के बड़े भाई एवं परिवार जनों ने उनका स्वागत कर गांव की चौपाल में बैठा कर अपनी समस्याएं बताई एवं भाजपा राज में उनके जमीन के ऊपर दबंगों द्वारा शोषण किए जाने की जानकारी दी पूर्व मुख्यमंत्री ने उन्हें एवं उनके परिवार को न्याय दिलाने कटनी कलेक्टर एवं कटनी पुलिस अधीक्षक से चर्चा की।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि पदमा शुक्ला ने कहा कि इस क्षेत्र की कांग्रेस कार्यकर्ता एवं जनता पूरे उत्साह में है कि कब विधानसभा चुनाव की तारीख आए और वह भाजपा को जवाब दें ।
पूर्व विधायक ध्रुवप्रताप सिंह ने कहा गरीबों के ऊपर अन्याय अत्याचार होते देख मुझे भाजपा में घुटन हो रही थी उनकी लड़ाई लड़ने के लिए मैं कांग्रेस में शामिल हुआ हूं ।
गत दिवस कांग्रेस में शामिल हुए संदीप बाजपेई पप्पू ने आभार व्यक्त करते हुए कहा अब जनता जागृत हो चुकी है भाजपा नेता उसे गुमराह नहीं कर सकते ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विजयराघवगढ़ के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी विजेंद्र मिश्र राजा भैया, कटनी जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष विक्रम खमपरिया, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री प्रियदर्शन गौर, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष मिथिलेश जैन, गुमान सिंह, पूर्व विधायक निशिथ पटेल, प्रदेश प्रतिनिधि मनु दीक्षित, रामनरेश त्रिपाठी, नवनियुक्त जिला संगठन मंत्री ध्रुव प्रताप सिंह, राकेश जैन कक्का, विजय पटेल, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अंशु मिश्रा, सुरेंद्र दुबे, प्रेम लाल केवट, सीएल गर्ग, रविंद्र सिंह, छोटू, शरद द्विवेदी, लल्ला मेहराज, गुलाम जाफर, अरविंद बढ़गईया, श्याम तिवारी, शाहिद भाई जान, उदयभानु सिंह, संजय बिलोहा, विकास पांडे, अजीत सिंह, ब्रजराज सिंह, परमार कौशल सिंह, पितरेश पांडेय , कल्लू विश्वकर्मा, जयशंकर उरमलिया, शैलेंद्र शुक्ला, सुनील परोहा, मृगेंद्र सिंह, राजेंद्र सोनी, रामधनी पटेल, कुमारी आकांक्षा मिश्रा, शहजाद हुसैन, रवि सिंह परिहार, सरपंच सुरेंद्र सिंह बघेल, रामधनी पटेल, नीरज अग्रवाल, विजय अग्रवाल, गोवर्धन बढ़ाई, प्रदीप सिंह, हरि कचेर, अजय चतुर्वेदी, रमेश राय, रामरतन चक्रवर्ती, सलीम सल्लू, के के तिवारी, कैलाश साहू, तौहीद खान, चंदन चौधरी, शिवकुमार तिवारी, विजय गुप्ता, पार्षद मसूद अहमद बिट्टू, एडवोकेट प्रवक्ता संदीप जयसवाल, जॉर्ज डेविड, अजय कछवाहा, कयूम भाईजान, गोलू तिवारी, मनोज चौहान, कुकू मौलाना, पार्षद प्रज्ञा अजय वर्मा, शकीला बानो शेख अब्दुल, सतीश मरावी, अशोक सोनी, मनोज गुप्ता, गोल्डन पांडे आदि कांग्रेसी उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button