मध्य प्रदेशहेल्थ

कुष्ठ रोग से पीड़ित मरीजों के लिए पीओडी कैंप आयोजित

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमरियापान अंतर्गत पीएचसी कछार गाँवबडा में मंगलवार को कुष्ठ रोग से पीड़ित मरीजों की परिचर्या एवं आवश्यक स्वास्थ्य देखभाल के संबंध में पीओडी कैम्प आयोजित किया गया। शिविर में जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ राजेश केवट ने कुष्ठ पीड़ित मरीजों को उनकी स्वास्थ्य देखभाल के बारे में विस्तार से समझाया । शिविर के दौरान मरीजों को टब, बैठने का पटिया, एमसीआर चप्पल, सेल्फ केयर किट एवं आवश्यक दवाइयां प्रदान की गई । शिविर में कुष्ठ रोग संबंधी विकृति से पीड़ित मरीजों को जल तेल उपचार के माध्यम से स्वयं की देखभाल करने के बारे में बताया गया । डॉ. केक्ट ने कहा कि चमड़ी पर त्वचा के रंग से हल्का दाग, धब्बा जिसमें सुन्नपन हो दिखाई देने पर इसकी जांच अवश्य करनी चाहिए। समय पर जांच और उपचार कराने से विकृति होने की संभावना नहीं होती। कुष्ठ रोग उचित समय पर उपचार कराने से पूरी तरह ठीक हो जाता है । पीओडी कैंप में सरपंच कैलाशचंद्र जैन, पूर्व सरपंच कंछेदीलाल , एनएमए रजनीश कुमार विश्वकर्मा, सुपरवाइजर अंगद तिवारी, स्टाफ नर्स आरती विश्वकर्मा, मनोज भोमिया सहित स्टाफ उपस्थित रहा ।

Related Articles

Back to top button