मध्य प्रदेश

बरौदा हाट बाजार खुलने से क्षेत्र में हर्ष व्याप्त

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बरौदा में हॉट बाजार खुलने से क्षेत्रीय जनों में हर्ष व्यक्त किया है ।
गौरतलब है कि तकरीबन 10 वर्ष पहले साप्ताहिक सब्जी बाजार के उद्देश्य को लेकर तत्कालीन सरपंच लायची बाई पटेल द्वारा हाट बाजार का निर्माण कराया गया था फिर उनके कार्यकाल खत्म होने के बाद से ही ग्रामीण जनो द्वारा लगातार हाट बाजार खुलने के लिए आवाज़ उठाते रहे लेकिन शासन द्वारा हमेशा अनदेखा किया गया । करीब 10 वर्ष बाद बड़वारा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक विजयराघवेंद्र सिंह के दखल और आदिवासी सरपंच रतिराम कोल, उपसरपंच कुलदीप तिवारी के अथक प्रयाशो से आखिरकार शासन ने बरौदा में हॉट बाजार खोलने की तरफ ध्यान दिया। जिसके फलस्वरूप प्रत्येक गुरुवार को साप्ताहिक सब्जी बाजार का शुभारम्भ हो चुका है।
क्षेत्र के लोगो ने बताया बाजार खुलने से सभी लोगो को बहुत सुविधा हो गयी अब उन्हें 7 किलो मीटर दूर उमरियापान सब्जी लेने नही जाना पड़ता । वही जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विराट पांडेय ने बताया कि बाजार खुलने से न केवल बरौदा बल्कि क्षेत्र के बिछिया पकरिया पचपेढ़ी देवरी मंगेला पड़रिया मंगेला दीमापुर मंगेली धनवाहि जमुनिया के लोग भी लाभान्वित हो रहे है लोगो ने बताया अब हफ्ते में दो बार बाजार की सुविधा बरौदा और उमरियापान की बाजार से मिल रही है ।
क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता जमुनाप्रसाद तिवारी, विराट पांडेय, सरपंच संजय दाहिया, अर्पित पांडेय, गंगाराम दहिया, रामकुमार पटेल, गिरानी पटेल, माणिकलाल पटेल, सुरेंद्र साहू, बल्लू पटेल, दीनदयाल आदि लोगो ने हर्ष प्रकट किया है ।

Related Articles

Back to top button