मध्य प्रदेश
पुलिस ने प्रायवेट वाहन में लगे हूटर हटवाए

सिलवानी । नगर में इन दिनों अपने आप को प्रभावशाली बताने के लिए अपने निजी वाहनों में हूटर लगाकर दुरुपयोग किया जा रहा है। सोमवार को तहसील में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के खाद्यान्न वितरण के लिए लगे प्रायवेट वाहनों में खाली सड़को पर हूटर बजकर शोर गुल करने की शिकायत मीडिया द्वारा थाना प्रभारी डीपी सिंह को की गई। जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के खाद्यान्न वितरण के लिए लगे दो प्रायवेट वाहन रोक कर चालकों से तत्काल हूटर हटाने के निर्देश दिए। जिस पर वाहन चालक ने हूटर हटाए।