मध्य प्रदेश

क्षत्रिय महासभा ने महाराणा प्रताप जयंती गाइड लाइन का पालन करते हुए मनाई

रिपोर्टर : हरिकान्त विश्वकर्मा
सुल्तानगंज
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की बेगमगंज एवं सुल्तानगंज इकाई के द्वारा सुल्तानगंज बस स्टैंड पर स्थापित महाराणा प्रताप की प्रतिमा के समक्ष महाराणा प्रताप की जयंती सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए परंपरागत से धार्मिक रीति – रिवाजों के तहत मनाई ।
इस अवसर पर क्षत्रिय महासभा के प्रमुखजनों में नत्थूसिंह बड़े भैया, बलरामसिंह एडवोकेट, रतनसिंह , नत्थूसिंह खामखेड़ा , महेंद्रसिंह राजपूत सरपंच प्रतिनिधि सुल्तानगंज, शिवराजसिंह गोरखी , बलवानसिंह डूंगरिया , शिवराजसिंह बम्होरी टीटोर , माधो सिंह बुंदेला , प्रतापसिंह ठाकुर , सुखबीर सिंह ठाकुर , डेलन सिंह ठाकुर , नीरज ठाकुर इत्यादि सहित बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग मौजूद थे । जिन्होंने विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अभिषेक किए जाने के साथ माल्यार्पण किया गया । इस अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की बैठक भी आयोजित की गई , जिसमें सर्वसम्मति से वरिष्ठ अध्यक्ष शिवराजसिंह सोलंकी बम्होरी टीटोर एवं युवा महासभा अध्यक्ष बाबू सिंह नारायणपुर तथा युवा महामंत्री गजेंद्रसिंह ठाकुर श्यामनगर को नियुक्त किया गया । इस अवसर पर सभी स्वजन बंधुओं द्वारा उनका स्वागत भी किया गया ।

Related Articles

Back to top button