धार्मिकमध्य प्रदेशव्यापार

सोशल डिस्टेंस के साथ चौरसिया दिवस मनाया गया

सिलवानी। समाज के विकास में युवाओं को रचनात्मक भूमिका निभाना चाहिये। समाज की एकजुटता एवं मेल जोल से ही अपने अधिकार प्राप्त किये जा सकते है। समाज में व्याप्त कुरीतियों प्रथाओं को समाप्त करने में युवा रचनात्मक भूमिका निभा रहे है। जिससे समाज का तेजी से विकास कर रहा है। चौरसिया समाज ने प्रदेश ही नहीं देश में अपनी पहचान बनाई है। उक्तशय के विचार श्री शिव पार्वती नागदेव मंदिर जानकी रमण साकेतधाम काठिया मंदिर में आयोजित अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा (दिल्ली) ब्लाक इकाई सिलवानी के तत्वाधान में नवयुवक मंडल द्वारा शुक्रवार को आयोजित चौरसिया दिवस समारोह सामाजिक बंधुओं ने व्यक्त किए। चौरसिया समाज की शेषनाग से तुलना करते हुए कहाकि जिस तरह शेषनाग अपने सिर पर पृथ्वी को रखे हुये है उसी चौरसिया समाज भी महत्वपूर्ण भूमिका में है। नागबेल पान बिना किसी तरह की पूजन सम्पन्न नहीं होती है। उसी तरह चौरसिया समाज भी महत्वपूर्ण है। प्रारंभ में नगर खेरापति पंडित भूपेन्द्र शास्त्री के आचार्यत्व में श्री शिव पार्वती नागदेव मंदिर में भगवान नागदेव का महाभिषेक, हवन, पूजन आरती की गई। कोरोना के चलते सामाजिक कार्यक्रम को संक्षिप्त रूप में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज बन्धु एवं महिलाएं उपस्थित रही।

Related Articles

Back to top button