मध्य प्रदेश

औकात पूछने वाले कलेक्टर के बाद थप्पड़े अधिकारी हुई वायरल

एमपी में नहीं थम रही बदजुबान और लापरवाह अधिकारियों की मनमानी, क्या अब सीएम लेंगे एक्शन..!
रिपोर्टर : राजकुमार रघुवंशी
राजगढ़ । एमपी वाकई अजब है गजब है, सीएम के लगातार एक्शन के बावजूद बदजुबान और लापरवाह अधिकारियों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है, शाजापुर में ड्राइवर से औकात पूछने वाले कलेक्टर, देवास में किसानों से अभद्र भाषा में बात करने वाली महिला तहसीलदार के बाद अब विवादों में रहने वाली राजगढ़ की खेल युवा कल्याण विभाग अधिकारी शर्मिला डाबर का खिलाड़ी को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जो विभाग सहित शासन-प्रशासन की भी छवि खराब कर रहा है।
खिलाडियों ने लगाये गंभीर आरोपः
जिन पर खेल प्रतिभाओं को उबारने की जिम्मेदारी है, उन्हीं के द्वारा प्रतिभाओं का गला दबाने के आरोप लग रहे है, मामला है खेल युवा कल्याण विभाग की संभागीय अधिकारी शर्मीला डाबर का, जिनके खिलाफ खिलाडियों से अभद्रता, थप्पड़ मारने जैसे आरोपों के साथ ब्यावरा थाने में आवेदन दिया गया है, कबड्डी के नेशनल प्लेयर संदीप शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों शर्मीला डाबर ब्यावरा आई और जिस कक्ष में मेट रखा था वहां की चाबी मांगी लेकिन हमारे कोच राम भील सर के मौजूद नहीं होने पर हमने असमर्थता जताई तो वे भड़क गई और अभद्रता करते हुए थप्पड़ जड़ दिया, वही गला भी दबाया, जिसका वीडियो भी हमारे कुछ साथियों द्वारा बनाया गया और स्टोर रूम का ताला तोड़कर मेट सहित अन्य सामान भी ले गई, हम सब खिलाडी इस घटना से बहुत आहत है, एक और जहां सरकार खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने प्रयास कर रही है, वही ऐसे अधिकारी अपनी सीमाओं को लांघते हुए दबंगई की पराकास्ठा पार कर रहे है, जबकि हमने पिछले माह ही 20 साल बाद मध्यप्रदेश को पदक दिलाया है।
आंदोलन की दी चेतावनी :
नगर के खिलाडी और एकलव्य एकेडमी के कोच राम भील जो कि खेलों को बढ़ावा देने और प्रतिभाओं को उभारने निशुल्क प्रशिक्षण देते है, इस घटना के बाद अधिकारी शर्मिला डाबर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और समर कैम्प में भी भ्रस्टाचार के आरोप लगाते हुए दो दशकों से एक ही स्थान पर जमी ऐसी अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग के साथ उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी है, ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या नौकरशाह इतने बेलगाम हो गए है, जो लोकसेवक है वो आम जनता से उनकी औकात पूछते है तो कही थप्पड़ जड़ देते है, क्या सीएम डॉ मोहन यादव फिर ऐसी अधिकारी पर एक्शन लेंगे।
इस संबंध में वीरेंद्र धाकड़, थाना प्रभारी सिटी थाना ब्यावरा का कहना है कि शर्मिला डाबर के खिलाफ आवेदन प्राप्त हुआ है, जांच के बाद वैधानिक कार्यवाई की जायेगी।

Related Articles

Back to top button