पर्यावरणमध्य प्रदेश

बिना अनुमति के खेत को किया जा रहा समतलीकरण, सेहतगंज, टेड़िया पुल क्षेत्र में फैल रहे वायु प्रदूषण से ग्रामीणजन परेशान

रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन
तहसील रायसेन के अंतर्गत आने वाले भोपाल रोड़ पर टेड़िया पुल सेहतगंज के समीप एक किसान का खेत नदी नालों की वजह से उसे समतलीकरण करने आसित भौमिक भोपाल ने ठेका लिया है। इस समतलीकरण कार्य रायसेन जिले की सीमा पर कराया जा रहा है।इस समतलीकरण काम को दो इलेक्ट्रॉनिक मीडिया चैनल के दो प्रतिनिधियों ने भोपाल के ठेकेदार भौमिक ने पेटी कांट्रेक्ट पर लाखों रुपये का ठेका दे दिया है। यह भोपाल का ठेकेदार भौमिक द्वारा जमीन के समतलीकरण कार्य पोकलिन मशीनों की मदद से कचरा डंपरों से ढुलाई करवाकर भोपाल नगर निगम का बदबूदार बेस्ट मटेरियल से क्षेत्रवासी काफी हैरान परेशान हैं।रमेश कुमार, सतीश यादव, हारून मियां, लतीफ खान आदि ने बताया कि भोपाल के बड़े ठेकेदार भौमिक ने बेस्ट मटेरियल फेंकने सेहतगंज क्षेत्र में जिला प्रशासन रायसेन से परमिशन लेना भी मुनासिब नहीं समझा है।लोगों का कहना है कि नगर निगम भोपाल का दुर्गन्धयुक्त कचरा क्षेत्र के पर्यावरण हवा में जहर घोल रहा है।लोगों ने बताया कि जिला प्रशासन ने अगर नियमानुसार कार्रवाई नहीं की तो मप्र पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भोपाल के अधिकारी को आवेदन देकर शिकायत की जाएगी।जिला प्रशासन के अधिकारियों को भी एहतियाती कदम उठाते हुए जांच टीम भेजकर ठेकेदारों पर उचित कानूनी कार्यवाही की जाना चाहिए।
बदबू से हवा में घुला जहर…
ग्रामीजनों का कहना है कि भोपाल नगरनिगम का बदबूदार कचरा खेत समतलीकरण काम के लिए रोजाना डाला जा रहा। इस दुर्गंध युक्त कचरा ग्रामीणजनों को कहीं बीमार न कर दे।

Related Articles

Back to top button