मध्य प्रदेश

बाल विवाह शिकायत, पुलिस एवं महिला बाल विकास एवं ग्राम वासियों के सहयोग से बाल विवाह रोका गया

प्रशासन के द्वारा रामनगर गांव के लोगों को समझाएं दी
रिपोर्टर : मनीष यादव
पलेरा । रामनगर में बाल विवाह चोरी छुपे कराया जा रहा था प्रशासन को भनक लगते ही विवाह को रोका गया है रामनगर बुजुर्ग में 100 नंबर एवं सीएम हेल्पलाइन पर घनश्याम रैकवार के द्वारा शिकायत की गई। शिकायत की गई महिला एवं बाल विकास विभाग से सेक्टर सुपरवाइजर एवं नायब तहसीलदार एसपी. खरे मौके पर जाकर वस्तु स्थिति को जाना राजू रैकवार के बुलवाया गया लड़के के उम्र संबंधी दस्तावेज मांगे गए श्याम रैकवार के पास जन्म तिथि संबंधी प्रमाण पत्र नहीं आधार कार्ड में अनुसूची नहीं पाई गई इनके द्वारा जल कुंडली प्रस्तुत की गई जन्म कुंडली में जन्म 2.3.1999 अंकित है इस आधार पर लड़के की उम्र 24 वर्ष पूर्ण हो रही है आधार कार्ड के हिसाब से कम उम्र होने के कारण प्रशासन के द्वारा विवाह को रोका गया है और पंचनामा तैयार किया गया लड़के के पिता ने कहा कि वह 21 पूर्ण होने पर अपने लड़के की शादी रचाएगा ।
महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रदीप मिश्रा, सेक्टर सुपरवाइजर हर्ष कुमारी बुंदेला, बिहारी लाल अहिरवार, नायब तहसीलदार पलेरा, भोला यादव पुलिस 100 नंबर की टीम ब आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बाल विवाह रोकने पहुंचे रामनगर में संबंधित के परिवार जनों को समझाएं देने के बाद बाल विवाह रुकवाया गया।

Related Articles

Back to top button