कृषिमध्य प्रदेश

पलेरा सहित ग्रामीण इलाकों में ओलावृष्टि से किसानों की फसले चौपट

अन्नदाता के सिर पर संकट का बादल
रिपोर्टर : मनीष यादव
पलेरा । पलेरा में रिमझिम बारिश के साथ ओलावृष्टि किसानों की फसलों को भारी नुकसान की संभावना 9:30 बजे पर अचानक रिमझिम बारिश के साथ पलेरा में ओलावृष्टि हो गई जिससे किसानों की फसलों को नुकसान होना बताया गया, किसानों के द्वारा कर्ज लेकर रवि की फसल बोई गई थी फसल पकने की कगार पर थी कि एक बार फिर अन्नदाता पर बादल कहर बनकर टूटे गेहूं सरसों और मटर चना पकाने की कगार पर थे अचानक से ओले गिर जाने के कारण किसान अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है पलेरा सहित ग्रामीण इलाकों में भी ओले गिरना बताया गया है पलेरा सहित ग्रामीण इलाकों के किसानों के द्वारा राजस्व विभाग से सर्वे कराकर तत्काल ही सरकार के द्वारा मुआवजा दिलाए जाने की मांग की गई है।

Related Articles

Back to top button