मध्य प्रदेश

जमुनिया में 49 लाख की लागत से होगा नवीन तालाब का निर्माण कार्य

गाँव के वृद्ध जनों ने किया भूमिपूजन
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया

उमरियापान । जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मंगेली के ग्राम जमुनिया में नवीन तालाब निर्माण एवं बिछिया में सुदूर सड़क निर्माण कार्य का ग्राम के वरिष्ठ भगवत प्रसाद गर्ग, अनिरुद्ध प्रसाद पांडे, हरभजन दुबे ने ग्रामीणों की उपस्थिति में भूमिपूजन किया। जनपद अध्यक्ष सुनीता दुबे ने बताया कि यह निर्माण कार्य मध्य प्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का आदेश के परिपालन में कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा संभाग कटनी द्वारा प्रस्तुत तकनीकी स्वीकृति के आधार पर 49 लाख की लागत से नवीन तालाब निर्माण कार्य ग्राम जमुनिया एवं बिछिया में सुदूर सड़क निर्माण कार्य 24,48 लाख से कराए जाने के लिए कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा संभाग कटनी को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त करते हुए कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की जाती है । सुनीता दुबे ने बताया कि निर्माण कार्य महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम के अंतर्गत किया जाएगा । कार्यक्रम में भाजपा जिला मंत्री विजय दुबे, जनपद अध्यक्ष सुनीता दुबे, सरपंच संजय दाहिया, उप सरपंच विराट पाण्डेय, समाजसेवी संतोष दुबे, सीईओ यजुर्वेद कोरी, सत्यनारायण पाण्डेय, हरिशंकर मिश्रा, गंगाराम मिश्रा, नर्मदा प्रसाद मिश्रा, सतीश मिश्रा, विजेंद्र मिश्रा, गोविन्द पटेल, उपयंत्री मनीष हल्दकार, सचिव मनीष रंजन मिश्रा, रोजगार सहायक सचिव अंकित पाण्डेय आदि ग्रामवासी उपास्थित रहे।

Related Articles

Back to top button