मध्य प्रदेश

कलेक्टर ने उदयपुरा विधानसभा में निर्वाचन प्रशिक्षण केन्द्र तथा स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर निर्वाचन तैयारियों का जायजा लिया

कहा प्रशिक्षणार्थी पूरी गंभीरता, लगन और निष्ठा से प्रशिक्षण प्राप्त करें
रिपोर्टर : कमल याज्ञवल्क्य
बरेली । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे ने संसदीय क्षेत्र-17 नर्मदापुरम में शामिल जिले के विधानसभा क्षेत्र 140- उदयपुरा अंतर्गत स्ट्रांग रूम तथा निर्वाचन प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल भी साथ रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे ने प्रशिक्षण केन्द्र पहुंचकर निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण का जायजा लिया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि वह पूरी गंभीरता, लगन और निष्ठा से प्रशिक्षण प्राप्त करें, जिससे कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन तथा दिशा-निर्देशों के अनुरूप निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराने में किसी प्रकार की कठिनाई ना आए। किसी प्रकार का संशय या समस्या होने पर तुरंत उसका समाधान प्राप्त करें। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे द्वारा संसदीय क्षेत्र-17 नर्मदापुरम अंतर्गत उदयपुरा विधानसभा के शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज समनापुर बरेली में बनाए गए स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण करते हुए उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देशा दिए।

Related Articles

Back to top button