मध्य प्रदेश

संस्कृति और कलात्मक माध्यमों से यदि हम कोई संवाद करते हैं, तो लोगों तक यह सीधे मैसेज पहुंचता है : कलेक्टर

दमोह वसियों को जागरूक करने के उद्देश्य से कलश यात्रा का किया गया आयोजन
ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । जैसा कि सभी जानते हैं कि लोकसभा निर्वाचन 2024 निकट आता जा रहा है और दमोह लोकसभा क्षेत्र के मतदाता भाई-बहन सभी अधिक से अधिक मात्रा में अपने घरों से निकले और वोट करें मतदान करें, यह उद्देश्य निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन का है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए निरंतर जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में आज मानस भवन से घंटाघर तक कलश यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई। उन्होंने सभी लोग अधिक से अधिक मात्रा में वोट डालने की अपील की। इस आशय की बात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर ने दमोह वासियों को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित कलश यात्रा के दौरान कही। इस अवसर पर स्वीप नोडल अधिकारी एवं सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर ने बतया कुछ दिन पहले भारत का नक्शा बनाया गया था और उसकी ड्रोन फोटोग्राफी की गई थी। लगातार इस तरह के कार्यक्रम चल रहे हैं। उन्होंने कहा भारत संस्कृति, परंपरा और कलाओं का एक समुच्य रहा है और यहां इन संस्कृती और कलात्मक माध्यमों से यदि हम कोई संवाद करते हैं, तो लोगों तक यह सीधे मैसेज पहुंचता है। कलश यात्रा के साथ एक टीम द्वारा बुंदेली भाषा में गीत गाते हुये निर्वाचन के लिए लोगों को जागरूक किया गया। इसी दिशा में हमने प्रयास किया है जिसमें बड़ी भूमिका सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम हुआ है। इसके लिए इन्हें बधाई देता हूं और इस अच्छे आयोजन के लिए शुभकामनाएं देता हूं। स्वीप नोडल अधिकारी एवं सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा ने बताया जैसा कि सभी को विदित है 26 अप्रैल को लोकसभा निर्वाचन 2024 का मतदान होना है। इसी तारतम्य में लोगों को जागरूक करने के लिए, लोगों से अपील करने के लिए कि वह अपने मत का महत्व समझें और ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने मतदान का प्रयोग करें। इसके लिए हम लोगों ने कलश यात्रा निकाली है, जिसमें अधिक से अधिक महिलाओं ने बढ़-चढ़ का हिस्सा लिया है, महिलाओं ने दमोह वासियों को संदेश दिया है कि आप सभी 26 अप्रैल को अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करें।

Related Articles

Back to top button