क्राइम

नव विवाहित को आत्महत्या को प्रेरित करने वाला आरोपी गिरफ्तार

सिलवानी। दिनांक 24 अगस्त 2022 को सूचनाकर्ता रामबाबू खंगार द्वारा थाने को सूचना दी की उसकी उसकी पुत्री वर्षा खंगार द्वारा सियरमऊ रोड, रम्पुरा पुलिया के पास घर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतिका श्रीमति वर्षा खंगार नव विवाहिता होने प्रकरण की जाँच एसडीओपी सिलवानी राजेश तिवारी द्वारा की गई।
जाँच के दौरान मृतिका के सोसाइट नोट मिले जिनका परीक्षण राज्य स्तरीय संदेहास्पद दस्तावेज शाखा पुलिस मुख्यालय भोपाल से कराया गया, जिसमे वह नोट मृतिका वर्षा खंगार की हस्तलिपि में लिखे पाये गये, उपरोक्त सोसाइट नोट एवं जाँच में आये साक्ष्यों पर से पाया कि अनावेदक बृजेश विश्वकर्मा पिता इमरतलाल विश्वकर्मा निवासी देवरी मढिया द्वारा मृतिका को प्रताडित कर आत्महत्या के लिए मजबूर किया जिस पर से आरोपी के विरूध्द थाना सिलवानी मे दिनांक 12 नवंबर 2022 को धारा 306 आईपीसी, एवं एससीएसटी की धाराओं में अपराध पंजीबध्द किया गया है एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय कर आरोपी बृजेश विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर बुधवार को माननीय विशेष न्यायालय रायसेन पेश किया गया है।
संपूर्ण कार्यवाही एसडीओपी राजेश तिवारी द्वारा की गई जिसमे थाना प्रभारी सिलवानी उप. भारत, प्रआर जितेन्द्र सिंह, आरक्षक इकराम खान एवं आरक्षक रामबाबू की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

Related Articles

Back to top button