मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का हुआ शुभारंभ

रिपोर्टर : मधुर राय
बरेली। नगर परिषद बरेली में शनिवार को जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ किया गया। जिसमें नगर परिषद बरेली में परिषद के परिसर मैदान में पंडाल लगाकर महिलाओं को आमंत्रित कर बुलाया गया था जहां काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही एवं मंच पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक रामकिशन पटेल, नगर परिषद अध्यक्ष हेमंत चौधरी, बरेली तहसीलदार निकिता तिवारी, नगर परिषद उपाध्यक्ष नेपाल सिंह राजपूत, पार्षद गण एवं समस्त नगर परिषद कर्मचारी, अधिकारी गण एवं पत्रकार साथी मौजूद रहे।
अतिथियों ने सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा बंदना कर दीप प्रज्वलित किया एवं सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी, पत्रकार गणों का फूल मालाओं से सम्मान किया गया। इसके बाद समस्त वार्डो से आई महिलाओं को सम्मान पूर्वक पंडाल में बिठाकर उन्हें लाडली बहना योजना के बारे में विस्तार से बताया गया हालांकि नगर परिषद द्वारा पहले भी घर घर जाकर ईकेवाईसी बैंक खाते के बारे में महिलाओं को बता दिया गया था लेकिन महिलाओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसलिए उन्हें पुनः विस्तार से जानकारी दी गई । मंच पर तहसीलदार निकिता तिवारी द्वारा महिलाओं को फार्म के बारे में फार्म भरकर उन्हें सरल तरीके से समझाया गया। नगर परिषद अध्यक्ष हेमंत चौधरी द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के बारे में महिलाओं को काफी विस्तार से बताया एवं मुख्यमंत्री जी की लाडली लक्ष्मी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी विभिन्न योजनाओं के बारे में महिलाओं को बताया गया एवं मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की जमकर तारीफ की एवं कहा की उनकी सरकार में इतनी सुंदर-सुंदर योजनाओं हे। वर्णन कर सरकार की जमकर तारीफ की । इस मौके पर नगर परिषद उपाध्यक्ष नेपाल सिंह राजपूत एवं समस्त पार्षद गण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button