मध्य प्रदेश

नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर शासकीय अवकाश घोषित करने को लेकर सौंपा ज्ञापन

सिलवानी। शुक्रवार को जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन के बैनर तले जिला अध्यक्ष सुरजीत सिंह की अगुवाई में नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर शासकीय अवकाश घोषित करने को लेकर राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी संघमित्रा बौद्ध को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि नौ अगस्त को आदिवासी दिवस मनाया जाता है। पहली बार संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा द्वारा दिसंबर 1994 को घोषित किया गया था जो कि संपूर्ण आदिवासियों के लिए गौरव का अवसर है। संपूर्ण आदिवासी समाज पूर्ण आस्था व विश्वास के साथ नौ अगस्त को आदिवासी महोत्सव के रूप में मनाया जाता है। पूर्व कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा नौ अगस्त को शासकीय अवकाश घोषित किया गया था जो कि वर्तमान सरकार द्वारा निरस्त कर दिया गया। जिससे संपूर्ण आदिवासी समाज की भावना आहत हुई है जिसका आदिवासी समाज विरोध करता है। आदिवासियों द्वारा दिए गए ज्ञापन में मांग की है कि आदिवासियों की भावनाओं को सम्मान रखते हुए नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस को शासकीय अवकाश घोषित किया जाए। इस दौरान जिला अध्यक्ष सुरजीत सिंह, ब्लाॅक अध्यक्ष विजय ठाकुर, धनराज ठाकुर, हाकम सिंह, विनोद चैहान, बंटी बारीबा, संजू धुर्वे, कल्लू पुसाम, अर्जुन इरपाचे, राजकुमार सरलाम सहित बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button