क्राइम

सांची थाने में रिपोर्ट दर्ज : पुलिस ने चोरी दो पहिया वाहन को 24 घंटे के अंदर किया बरामद, चोर फरार

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। जिले की विश्व पर्यटन स्थली सांची में जुआ सट्टे का कारोबार सांची पुलिस की मिलीभगत से धड़ल्ले से चल रहा है। जिससे सटोरिए जुआरी कंगाल और पुलिस मालामाल बन रही है।इससे अवैध कमाई के धंधे से जिला पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल की छवि धूमिल हो रही है।इसलिए बौद्ध पर्यटन स्थल सांची में इन दिनों चोरी की वारदातें घटित हो रही है।
घर के सामने खड़ी एक्टिवा वाहन पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया था….
सांची नगरी में विगत दिनों हेडगेवार कालोनी से घर के सामने खड़ी एक्टिवा वाहन पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया था। पुलिस की सक्रियता से चोरी गई वाहन को पुलिस ने ढूंढ निकाला। विगत दिनों सांची थाने की हेडगेवार कालोनी में रहने वाले रणबहादुर सिंह चौहान की सुपुत्री की एक्टिवा वाहन घर के सामने खड़ी थी। जिस पर रात में चोरों की नजर पड़ गई और चोर उक्त वाहन को लेकर फरार हो गए। चोरी गई वाहन को पहले तो चौहान ने ढूंढने का प्रयास किया,। लेकिन कहीं नहीं मिलने पर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जैसे ही सांची थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई तो पुलिस वाहन को ढूंढने की कवायद में जुट गई। चोरी गई वाहन तक पहुंच ही गई। चोर रास्ते में ही वाहन छोड़कर भाग गया। पुलिस ने उक्त वाहन को एक गांव के निकट से रास्ते में खड़ी एक्टिवा को बरामद करने में सफलता हासिल की। चोरी गए वाहन को बरामद कर थाने लाया गया। जहां वाहन मालिक चौहान को बुलाया गया एवं वाहन की पहचान कराई गई। तो उन्होंने बताया कि यह एक्टिवा उनकी ही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी एम एल भाटी, सहायक उपनिरीक्षक प्रीतम सिंह राजपूत सहित पूरी टीम का इस सराहनीय रही।

Related Articles

Back to top button