धार्मिकमध्य प्रदेश

गाजे बाजे से साथ निकली कलश यात्रा, शिवमहापुराण कथा शुरू

रिपोर्टर : प्रदीप प्रजापति
जमुनिया । मंगलवार को ग्राम उचेरा जमुनिया में सप्त दिवसीय संगीतमय शिवमहापुराण कथा आयोजन के प्रथम दिवस ग्राम में कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में महिलाओं ने बड़ी संख्या में सम्मिलित हुई।
इस दौरान कार्यक्रम स्थल से लेकर आसपास के क्षेत्रों में भक्ति का माहौल बना रहा, कलश यात्रा ग्राम में मुख्य मार्ग से होते हुए ग्राम के सिद्ध श्री हनुमान मंदिर से होते हुए कथा स्थल पहुँची ।संगीतमय शिवमहापुराण कथा 2 से 8 अप्रैल तक का आयोजन कथा वाचक पं. रेवाशंकर शास्त्री जी (मवई वाले) द्वारा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक किया जावेगा ।
इस भक्तिमय कार्यक्रम को स्थानीय श्रद्वालुओं में काफी उत्साह का माहौल है। कथा आयोजक रेखा श्रीवास्तव , अभिषेक श्रीवास्तव रवि श्रीवास्तव ने सभी श्रद्धालुओ से शिवमहापुराण कथा श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित करने का आग्रह किया है।

Related Articles

Back to top button