पर्यावरणमध्य प्रदेशहेल्थ

नरवाई मे आग लगाना, बढ़ता जा रहा प्रदूषण, फेफड़े व दमा रोगी लोगों की बढ़ी परेशानी

ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
जबलपुर | जबलपुर जिले मे लगातार किसानों के द्रारा खेतोँ की फ़सल कटाई के बाद बची हुई नरवाई जलाने से जहाँ प्राकृतिक प्रदूषण बढ़ रहा है वहीँ दूसरी ओर दमा व फेफड़ों से पीड़ित लोगों के लिये मुशीबत बनती जा रहीं है | आज हालात ये है कि जहाँ खेतों मे तो आग लगा दी पर छोटे मोटे जीव जन्तिओ का जीवन भी इसकी गिरप्त से नहीँ बच पा रहा है | अधिक पैदा वार फसलों के चक्कर मे किसान ये भी भूल गया कि इस प्रकार से नरवाई मे आग लगाने से कितना फायदा या फिर किस प्रकार का नुक्शान हो सकता है | इसी प्रकार से ग्रामीण इलाकों मे रोजाना खेतों मे आग लगाने का क्रम जारी है | क्षेत्रीय लोगों ने मीडिया को जानकारी मे बताया कि सबसे ज्यादा नरवाई मे आग लगाने के कारण दमा व फेफड़ों के रोगियों को अधिक मात्रा मे समस्या उठानी पड़ रहीं है जिससे सभी हैरान व परेशान अधिक हो रहे है | जिला प्रशासन से मांग की है कि जो भी किसान खेतों मे आग लगाता है उसके विरुद्ध प्रदुषण की कार्यवाही कर जुर्माना की कार्यवाही की जाये |

Related Articles

Back to top button