कृषिमध्य प्रदेश

खेतों में पराली न जलाएं और उल्लघंन करने पर संबंधित के खिलाफ होगी कार्रवाही : कलेक्टर

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । जिला मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार कोचर ने जिले के किसान भाईयों से कहा है इस समय रबी की फसल कटाई चल रही है, खेतों में नरवाई/पराली जलाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया हुआ है और अधिकारियों को यह निर्देश दिए गए हैं कि जहां पर भी ऐसी घटनाएं होती है, वहां पर तत्काल कार्यवाही की जाए।जिला मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार कोचर ने कहा देखने में आ रहा है कि शहर के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की आग लगने की घटना हुई है जिसमें जान-माल के नुकसान का भी खतरा बना रहता है। इसलिए सभी किसान भाइयों से आग्रह है कि खेतों में पराली बिल्कुल न जलाएं और यदि ऐसा किया जाता है तो ऐसी स्थिति में संबंधित के खिलाफ कार्रवाही की जायेगी। यदि आप इन कार्यवाहियों से बचना चाहते हैं तो कृपा करके ऐसा बिल्कुल भी ना करें, यह फसलों, जमीन और पर्यावरण के लिए नुकसान देह है।उन्होंने कहा आजकल बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियां ऐसी आ गई है और स्टार्टअप ऐसे आ गए हैं, जो की इस तरह की पराली होती है, इसको लेकर के उसके बदले में आपको बहुत अच्छी आमदनी दे सकते हैं। इसलिए पराली जलाने के बजाय यह आपके लिए इनकम का सोर्स हो सकता है। उन्होंने कहा यह ध्यान रखें कि पराली जलाने की घटनाएं खेतों में ना हो और मुझे पूरा विश्वास है कि आप मेरे अनुरोध को स्वीकार करेंगे और इस तरह की कोई अप्रिय स्थिति नहीं बनेगी कि हमें चालान करना पड़े या अधिनियम के अंतर्गत कोई कार्रवाई करनी पड़ेगी।

Related Articles

Back to top button