कृषिपर्यावरणमध्य प्रदेश

बेमौसम जोरदार आंधी तूफान बारिश और ओलावृष्टि के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त

रिपोर्टर : कमलेश अवधिया
गाडरवारा । सोमवार को बेमौसम जोरदार आंधी तूफान बारिश और ओलावृष्टि के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ, गाडरवारा सालीचौका- स्टेट हाईवे 22 पर चलने वाले वाहनों में भारी मुसीबत का सामना करना पड़ा अभी गाडरवारा से पिपरिया तरफ आ रही टाटा ईवी जो कि कम वजन होने के कारण हवा और तूफान से जूझते हुए नजदीकी खेत में जाकर पलट गई। साथ ही अन्य वाहन एवं दुकानों के तीन सेट भी उड़ गए।
सैकड़ो की तादात में पेड़ उखड़ गये और डालिया टूट गई।
एक घण्टे तक हुई ओला बारिश और आंधी तूफान ने आम जन जीवन और साधनों के हालत खराब कर दी। विद्युत सप्लाई भी बाधित हो गई। और दुकानों मकानों के साथ खेत की फसलो को भी काफी नुकसान हुआ।

Related Articles

Back to top button