कृषिपर्यावरणमध्य प्रदेश

बेमौसम बारिश से भीगा किसानों का गेंहूँ, लाखो रूपयों का नुकसान

रिपोर्टर : मधुर राय
रायसेन । जिले भर में बेमौसम बारिश से किसानों का गेंहूँ भीग गया। बेयर हाउस के बाहर रखा किसानों का लाखों रू। किसानों का लाखों रूपये का गेंहू भीगा।
समर्थन मूल्य पर खरीदी केंद्र के बेयर हाउस पर रखा है गेंहू।
नियमो को ताक पर रखकर समर्थन मूल्य पर खरीदी कर रहे है केंद्र प्रभारी और बेयर हाउस संचालक।
अपने अपने बेयर हाउस भरने के लिए बेयर हाउस संचालक किसानों को दे रहे है प्रलोभन।
रायसेन के रतनपुर के प्रज्ञा बेयर हाउस और एग्रीकल्चर बेयर हाउस में भीगा लाखों रुपय का गेंहूँ।
बेयर हाउस के बाहर तुलाई नही कर सकते समिति सेवक।
कलेक्टर के निर्देश के बाद भी बेयर हाउस के बाहर खुले में चल रही तुलाई।
रतनपुर स्थित प्रज्ञा बियर हाउस और एग्रीकल्चर बेयर हाउस संचालकों को नहीं है प्रसाशन का कोई डर।
आधे घंटे की बारिश में भीग गया बाहर रखा पूरा गेंहूँ।
आने बाले दो दिनों तक और हो सकती है भारी बारिश।

Related Articles

Back to top button