धार्मिक

मातारानी की प्रतिमाओं का क्रिया विसर्जन, चल समारोह में जमकर थिरके श्रद्धालु

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया

उमरियापान । चैत्र नवरात्रि के अवसर पर बालाजी महाकाली दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा पूरे 9 दिनों तक श्रद्धा आस्था का केंद्र बना रहा। चैत्र नवरात्रि पर्व पर बालाजी महाकाली उत्सव समिति द्वारा प्रतिदिन महा आरती का आयोजन किया जा रहा था जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर पूर्ण लाभ अर्जित किया। बालाजी महाकाली उत्सव समिति के द्वारा कन्या भोज एवं विशाल भंडारा का आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। शाम 7 बजे से साप्ताहिक हाट बाजार स्थित बालाजी महाकाली उत्सव समिति के द्वारा महाकाली की आरती पूजन कर चल समारोह निकाला गया। न्यू बस स्टैंड से होते हुए झंडा चौक, बड़ी माई मंदिर, आजाद चौक से होते हुए बालाजी हनुमान मंदिर में चल समारोह पहुंचा जहां पर विधि विधान से माता महाकाली की पूजा अर्चना कर ढोल नगाड़े के साथ चल समारोह निकाला गया गया। साथ ही पूरे 9 दिनों तक मातारानी की आराधना में लीन श्रद्धालुओं द्वारा जावरा विसर्जन भक्ति भाव के साथ निकाला गया। उमरिया पान, पचपेड़ी सहित ग्रामीण अंचलों में श्रद्धा भाव के साथ मातारानी के जवारे का विसर्जन एवं महाकाली का विसर्जन महा आरती के पश्चात किया गया।

Related Articles

Back to top button