पर्यावरणमध्य प्रदेश

विश्व पृथ्वी दिवस पर हुए विविध आयोजन

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में सरदार पटैल वल्लभ भाई पटैल समाज सेवा समिति दमोह ने सिद्धिविनायक ज्योतिष केंद्र श्रीवास्तव कालोनी में दमोह में मनाया । सर्वप्रथम माँ पृथ्वी का षोडशोपचार पूजन किया गया।समिति अध्यक्ष एडवोकेट गोपाल पटैल जी ने सभी लोगो से पर्यावरण संतुलन एवं सुधार हेतु आह्वान किया, तत्पश्चात समिति उपाध्यक्ष एडवोकेट कमलेश पटैल ने कहा मैंने अपनी कालोनी की अधिकतम क्षेत्र में पौधों का रोपण करवाया ताकि वायु की गुणवत्ता में संभवतः सुधार सम्भव हो,पदम लोधी अपने वक्तव्य में बताया की जिस प्रकार मैंने अपने छोटे से छत पर सैकड़ों पुष्प,फल एवं बेलों के पौधों को लगाया है जिसका तात्पर्य है यदि आपके पास मात्र छत तब भी अपने प्रयास से पौधरोपण सम्भव है, कार्यक्रम मरण समिति पदाधिकारी के अलावा अन्य दमोह के प्रकृति प्रेमी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं माँ पृथ्वी का पूजन ज्योतिषाचार्य रज्जन पटैल ने करवाया। आचार्य जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि समस्त जगत के सूर्य पिता एवं पृथ्वी माता है, अतः सभी विश्व के सभी मनुष्यों का कर्तव्य है कि माँ पृथ्वी पर उपस्थित सभी जीवों कभी सभी मनुष्यों को ध्यान रखना चाहिये एवं मानव जीवन चलाने हेतु प्रकृति का संभवतः कम से कम दोहन का प्रयास करते हुऐ जीवन जीना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी को जीवन जीने में दिक्कत महसूस न हो।

Related Articles

Back to top button