मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर में 25 हितग्राहियों ने आवेदन किया पचपेड़ी पंचायत द्वितीय शिविर का आयोजन

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया

उमरियापान । जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत पचपेड़ी में द्विततीय चरण में मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 25 हितग्राहियों ने विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने पंचायत भवन में पहुंचकर पटवारी हरि सिंह एवं उपसरपंच विवेक ( रिंकू) मिश्रा के पास आवेदन फार्म जमा किया। ग्राम पंचायत पचपेड़ी शिविर में हितग्राहियों ने शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना के 4, प्रधानमंत्री उज्जवल गैस योजना के 3, लाडली लक्ष्मी योजना 1, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 3, पीएम किसान सम्मान निधि 1, पशु पालन एवं डेयरी के 3, वृद्धा पेंशन 1, स्वच्छ भारत मिशन 2, उच्च शिक्षा 2, भवन संनिर्माण कर्मकार के 1, मकान छति मुआवजा 1, अवैध कब्जा हटवाने के 2 प्रकरण आदि आवेदन फार्म हितग्राहियों ने शिविर में पहुंचकर जमा किया। शिविर में जिला शिक्षा अधिकारी पी पी सिंह, बीआरसी प्रेम कुमार कोरी, स्वास्थ्य विभाग से आरती पटेल, कृषि विभाग से विकास पाटीदार, पशुपालन विभाग से विपिन पटेल, उपसरपंच विवेक ( रिंकू) मिश्रा, सचिव बृजेश गौतम, आंगनबाड़ी विभाग से मधु मिश्रा, कोटवार द्वारका झारिया, सोनू कुमार झारिया, वीरेंद्र पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button