देश विदेशमध्य प्रदेश

आजादी के अमृत महोत्सव में भी साईखेडा में उपेक्षा का शिकार शहीद स्मारक, जनआक्रोश

रिपोर्टर : कमलेश अवधिया
साईंखेड़ा । आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा और प्रतिदिन तिरंगा यात्रा निकाली जा रही हैं, परन्तु साईंखेड़ा के आजादी में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों की स्मृति में बना शहीद स्मारक उपेक्षा का शिकार बना हुआ हैं। आजादी के बाद देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सम्मान में देश में जगह-जगह इस प्रकार के स्मारक जिनमें राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम अंकित है एवं हमारे भारतीय संविधान की मूल भावना इसमें उल्लेखित करते हुए स्थापित किये गये थे । इसी क्रम में पुराने हायर सेकंडरी स्कूल के सामने शहीद स्मारक बनाया गया था, परंतु कालांतर में स्कूल अन्य जगह स्थानांतरण होने के कारण स्कूल की जगह पर पुराना तहसील कार्यालय जनपद पंचायत की जगह होने के कारण उस पर जनपद पंचायत में मार्केट काम्प्लेक्स और उस काम्प्लेक्स के सामने यह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक सुरक्षित बचा रहा। बाद में मार्केट के सामने अतिक्रमण कर सब्जी बाजार लंबे समय तक लगता रहा जिसके कारण से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक के सामने भी सब्जी मार्केट कुछ दुकानें लगी रहे जिसके कारण वहां पर लोगों ने निस्तार एवं कूड़ा कचरा डालना प्रारंभ कर दिया था लगभग 10 वर्ष पहले नगर एवं क्षेत्र के कुछ प्रमुख लोगों ने इस बात का संज्ञान लेकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक को साफ सफाई कर उसकी गंदगी को दूर करते हुए नगर के पेंटर से उस पर नया पेंट कराया एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के नाम अंकित है उन पर पेंटिंग से उनको उकेरा गया उसके बाद 15 अगस्त एवं 26 जनवरी पर वहां पुनः समाजसेवियों द्वारा ध्वजारोहण प्रारंभ किया गया एवं समय समय पर आने वाली महापुरुषों की जयंती या शहीदों की शहादत पर एवं शहीद दिवस पर दीप प्रज्वलन कर अपनी राष्ट्रभक्ति के प्रकटीकरण के लिए भारत माता की आरती और श्रद्धांजलि पुष्पांजलि सभाओं का एक निरंतर कड़ी शुरू हुई जो आज भी अनवरत जारी है । नगर के प्रमुख समाजसेवियों ने नगर परिषद मैं एक सभा के दौरान क्षेत्र के माननीय सांसद जी से ₹200000 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक के पुनः जीर्णोद्धार एवं चबूतरा एवं टीन शेड निर्माण के लिए राशि की मांग की उसी समय क्षेत्रीय सांसद ने 2019 में ₹200000 की राशि स्वीकृत कर नगर परिषद को पत्र भेजा परंतु दुर्भाग्य साईंखेड़ा नगर एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक का शासन प्रशासन की उदासीनता के लचर रवैया के कारण 2019 से 2022 के अमृत काल महोत्सव तक हम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक पर चबूतरा टीन सेट का निर्माण नहीं कर पाए और उस राशि का भी पता नहीं है कि आज वह राशि किस स्थिति में जबकि सांसद से बार बार निवेदन करने के बाद एवं नगर परिषद सीएमओ जो 2019 से लेकर 2022 तक आए और चले गए ऐसे सभी नगर परिषद सीएमओ से लिखित एवं मौखिक अनेक बार निवेदन करने के बाद भी उक्त राशि का सही जगह पर उपयोग नहीं किया गया। यह आजादी के अमृत काल में बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है जब पूरा देश पिछले 1 वर्ष से आजादी के अमृत महोत्सव मनाते हुए जगह-जगह स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के स्मारक और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के लिए सम्मान सभाएं और जीर्णोद्धार के कार्यक्रम पूरे देश में चल रहे हैं ऐसे समय में साईंखेड़ा का स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नगर परिषद की अनदेखी से नगर के स्मारक उपेक्षा के शिकार हुए हैं।

शहीद स्मारक में नीचे 25 से 30 नाम दबे हुए हैं ऊपर मात्र सात आठ नाम ही दिख रहे हैं।

Related Articles

Back to top button