मध्य प्रदेश

डीएफओ ने कार्य के प्रति मनमानी के मामले में एक डिप्टी रेंजर सहित वनरक्षक को निलंबित किया

कार्रवाई से वनकर्मियों से मची हड़कंप
मामला : जंगल क्षेत्र में लगातार अवैध उत्खनन की शिकायतों पर की कार्रवाई

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन।
सामान्य वनमण्डल रायसेन सर्किल के तहत आने वाली पूर्वी वनरेंज और पश्चमी वनरेंज खरबई क्षेत्र में लगातार मिल रही अवैध उत्खनन की शिकायतों पर जांच के बाद की निलंबन की कार्यवाही। डीएफओ सामान्य वनमण्डल रायसेन अजय कुमार पांडेय ने मीडिया कर्मियों को बताया कि खरबई वनबीट पश्चमी वनरेंज क्षेत्र और पूर्वी वनरेंज रायसेन के बड़ोदा, हकीमखेड़ी, पठारी, अगरिया गोपीसुर सतकुंडा, कान पोहरा, याकूबपुर में अवैध रूप से मुरम, पत्थर और भसुआ बोल्डर कोपरा उत्खनन की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इस क्षेत्र के जिम्मेदार वनकर्मियों को पहले सुधार के लिए समझाइश दी। लेकिन वनकर्मियों ने अपनी ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरती। इस घोर लापरवाही के मामले में डिप्टी रेंजर बालाराम जाटव सहित वनरक्षक मोती सिंह को निलंबित किया गया है। इधर डीएफओ पांडेय द्वारा की गई सस्पेंड की कार्रवाई से लापरवाह वनकर्मियों में हड़कंप मच गया है।
इस संबंध में अजय कुमार पाण्डेय, डीएफओ सामान्य वनमण्डल रायसेन का कहना है कि उक्त दोनों वनरेंज सर्किलों में अवैध उत्खनन की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इन क्षेत्रों के डिप्टी रेंजर बालाराम जाटव और फॉरेस्ट गार्ड को समझाइश भी कई दफे दी गई। लेकिन फिर भी जंगल क्षेत्रों में अवैध उत्खनन, अतिक्रमण की लगातार शिकायतें सामने आती रही। इसीलिए मैंने डिप्टी रेंजर सहित वनरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इन वनकर्मियों से वसूली की भी अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button