मध्य प्रदेश

ग्राम गुगवारा हाता पर सडक किनारे बनाया सेल्फी प्वाइन्ट, जन आकर्षक का केन्द्र बना

सेल्फी लेने के लिए रुकते है लोग
रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर । सेल्फी प्वाइन्ट का नाम सुनते ही मन मे सहज ही जिज्ञासा हिलोर लेने लगती है आज के आधुनिक मोवाइल क्रान्ति के दौर मे सेल्फी प्वाइन्ट का बडा महत्व है लोगौ की भावनाओ को समझते हुए ग्राम पंचायत गुगवारा के शौकीया सरपंच सचिव के मन मे कुछ हटके करने की अजीब व अच्छी सोच बनी और इसी गजब गजब शौक के कारण वह चर्चा के विषय बन गये है लोग गांव का विकास व नाम रोशन करने के लिए क्या-क्या सोचते रहते हैं इसी क्रम में गुगवारा ग्राम पंचायत का यह एक अभिनव प्रयोग है जिसमें एक ऐसा सेल्फी प्वाइंट बनाया है जिसमें शुद्ध बुंदेलखंड की झलक दिखाई दे रही है
“हमाओ गुगवारा” राम राम दाऊ”
जैसे बुन्देली स्लोगन आज कल के लोगो व युवाओं के मन को बहुत ही भा रहे हैं जिस दिन से सेल्फी प्वाइंट बनकर तैयार हुआ है वहां हर समय युवाओं की भीड़भाड़ देखी जाती है व्यक्ति चाहे कहीं का हो वहां से निकलते ही सेल्फी प्वाइंट को देखकर एक सेल्फी जरूर लेता हैअपने गुगवारा में आप का स्वागत है।

Related Articles

Back to top button