मध्य प्रदेश

सड़क पर दुकान फैलाने से लगता है जाम

रिपोर्टर : कमलेश अवधिया
साईखेड़ा । दादाजी धूनी वालों की नगरी साईखेड़ा इस समय कई मूलभूत समस्याओं से ग्रस्त है ना नगर में बस स्टैंड है ना ही प्रतीक्षालय, यात्री रोड पर बैठकर बसों का इंतजार करते हैं,और यहां की सबसे बड़ी समस्या है कि स्टेट हाईवे 44 पर बाजार का लगना ब्लॉक मुख्यालय से लेकर दादा जी धूनी वाले पुराने मंदिर तक मार्केट फैला है और लोग ब्लॉक मुख्यालय से लेकर झिकोली रोड तक रोड के दोनों किनारे अपनी दुकान फैला लेते हैं इतना ही नहीं सामान खरीदने वाले ग्राहक भी रोडो पर अपनी टू व्हीलर फोर व्हीलर खड़ी कर देते हैं जिससे वाहनों को निकलने में मुश्किल होती है और घंटे जाम लग जाता है यह स्थिति बुधवार को अधिक होती है इसके साथ ही रोड पर बड़े-बड़े डंपर गन्ने की ट्राली भी फंस जाती है और इस जाम में तो कभी-कभी एंबुलेंस भी फंस गई जिससे मरीजों को दिक्कत हुई। बुधवार के अलावा आम दिन भी ब्लॉक मुख्यालय से लेकर बाजार तक जाम की आम स्थिति हो गई है अतः प्रशासन रोड पर लगने वाली दुकान एवं रोड किनारे खड़े होने वाहनों पर रोक लगाई जिससे कि यह जाम न लग सके।

Related Articles

Back to top button