क्राइममध्य प्रदेश

पशु अवरोधक बाउंड्री वॉल (खकरी) में बना दिए ग्रेवियन, निर्माण में मची लूट सच्चाई सामने आई

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । जनपद पंचायत दमोह की पंचायतों में नालों में पानी को रोकने के लिए ग्रेवियन बनाए जा रहे हैं। इनके निर्माण की सच्चाई उस समय सामने आ गई जब कनिया घाट ग्राम पंचायत में पशु अवरोध बाउंड्री वॉल में ही दो ग्रेवियन निर्माण करवा दिए गए जिसमे पत्थरों की बाउंड्री वॉल में जाली सिर्फ डालकर ग्रेवियन की औपचारिकताएं पूरी करते हुए सरपंच सचिव रोजगार सहायक ने लाखो की लागत को खुर्दपुर्द करने का मामला सामने आने पर ग्रामीणों ने इस धांधली की जांच की मांग की जा रही है। पंचायतों में नालों के अंदर पानी के रुकाव के लिए बनाए जा रहे ग्रेवियन में भी घोटाले के आरोप लगने लगे हैं। जनपद पंचायत दमोह की ग्राम पंचायत कनिया घाट में नालों पर पानी रोकने के लिए ग्रेवियन बनाए जाने की जगह पशु अवरोध बाउंड्री वॉल (खकरी) में निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत मनमानी से जो ग्रेवियन बनाए गए है उससे तो शासन मंशा पर पलीता लगाया जा रहा है क्योंकि नाले पर पानी रोकने के लिए यह ग्रेवियन बनाए जाते है लेकिन उप यंत्री के द्वारा कार्य स्थल पर विना पहुंचे पशु अवरोध बाउंड्री वॉल में बनाए गए दो दो ग्रेवियन का मूल्यांकन भी कर दिया गया है जिससे स्पष्ट होता है ग्राम पंचायत में चलने वाले विकास कार्यों की निगरानी के लिए जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों की अनदेखी के चलते कागजी खानापूर्ति का खेल बदस्तूर जारी है
सरपंच प्रतिनिधि कनिया घाट जमना प्रसाद क्या कहना है हमारे यहां दो नाले पड़ते है उसके पास ग्रेवियन बनाए गए है वही पशु अवरोध (खकरी) बनाई गई है
ग्राम पंचायत सचिव कनिया घाट रगवीर रजक का कहना है ग्रेवियन ऐसे ही बनते हैं पशु अवरोध बाउंड्री वॉल खकरी में नहीं बने हैं आप सरपंच से मिल लो वह स्पॉट दिखा देंगे।

Related Articles

Back to top button