मध्य प्रदेश

मतदान अवश्य करें, एक-एक मत लोकतंत्र की नींव को सशक्त बनाता है : दुबे

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे ने मतदाताओं से की अपील
विदिशा संसदीय क्षेत्र में शामिल विधानसभा क्षेत्र भोजपुर, सांची तथा सिलवानी में 7 मई को होगा मतदान

रायसेन ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे ने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 18- विदिशा में शामिल जिले के विधानसभा क्षेत्र भोजपुर, सांची तथा सिलवानी के सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा आम निर्वाचन-2024 में अपनी सहभागिता निभाते हुए 7 मई को मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान करने का आव्हान किया है। कलेक्टर श्री दुबे ने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि लोकतंत्र में एक-एक ‘‘मत‘‘ का महत्व होता है। आपका मत लोकतंत्र की नींव को सशक्त बनाता है। मतदान, लोकतंत्र में अपनी आस्था की अभिव्यक्ति है। इसलिये मतदान जरूर करें।
कलेक्टर अरविन्द कुमार दुबे ने कहा कि जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों भोजपुर, सांची तथा सिलवानी में 7 मई को प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। मतदाता 7 मई को अपने मतदान केन्द्र पर पहुँचकर शत-प्रतिशत मतदान कर भारतीय लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि मतदान करने जाते समय मतदाता, सूचना पर्ची के साथ ही वोटर आईडी या अन्य निर्धारित 12 परिचय पत्रों में से कोई एक फोटो परिचय पत्र भी जरूर ले जाएं। मतदान केन्द्रों पर सहज, सुगम और समावेशी मतदान के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं की गई हैं। मतदान केन्द्रों में दिव्यांग तथा वृद्ध मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर व सहायक उपलब्ध रहेंगे। दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं को कतार में न लगाना पड़े, इसके लिए उन्हे पहले मतदान करने की सुविधा दी जा रही है। ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिगत सभी मतदान केंद्रों पर छाया, शीतल पेयजल, बैठने के लिए कुर्सियां, शौचालय, हेल्प डेस्क सहित समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं।

Related Articles

Back to top button