मध्य प्रदेश

झोपड़ी में आग लगने से जिंदा जला 4 साल का मासूम, दो बैलों की भी मौत

डिंडौरी। एमपी के आदिवासी जिला डिंडौरी से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां मेहदवानी थाना क्षेत्र में एक किसान के खेत में बने झोपड़ी में अचानक आग लग गई। इस घटना में 4 साल के मासूम और दो बैलों की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं झोपड़ी में रखा सारा सामान खाक हो गया। आग कैसे लगी, पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार डिंडौरी जिले के मेहदवानी थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम भुरका में आदिवासी किसान हीरा उईके ने खेत में झोपड़ीनुमा घर बनाकर रखा था। उसमे दो बैलों के साथ 4 साल का दिव्यांग मासूम चंदन राज भी मौजूद था। जबकि पिता किसी काम से बाहर गया हुआ था, जबकि बच्चे की मां भी मौजूद नहीं थी, इसी दौरान यह हादसा हुआ। आगजनी की घटना शाम पांच बजे के आसपास की बताई जा रही है।
इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीओपी मुकेश अभिद्रा , टीआई पीडी मोंगरे, एसआई राजेंद्र हरदहा, एसआई शिशांक श्रीवास्तव पहुंचे। पुलिस टीम ने घटना स्थल का जायजा लिया और मामले की जांच कर रही है। आगजनी की घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है।

Related Articles

Back to top button