क्राइम

आदिवासी महिला ने मारपीट के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध करने एसपी से लगाई गुहार


ब्यूरो चीफ : भागवत सिंह लोधी
दमोह । सपना आदिवासी पिता नन्नेभाई आदिवासी उम्र 23 वर्ष साकिन- ग्राम बरखेडा केशव दमोह हाल निवास वार्ड ने 18 बादकपुर थाना हिण्डोरिया जिला दमोह ने पुलिस अधीक्षक दमोह को एक आवेदन पत्र सौंप कर यह मांग की आवेदिका सपना आदिवासी के साथ मारपीट करने एवं जातिगत अपमान करने के विरुद्ध उक्त लोगों पर कार्रवाई की जाये।
सपना आदिवासी ने अपने आवेदन में उल्लेख करते हुए कहा है कि वह ग्राम बादंकपुर के वार्ड नं. 18 थाना हिण्डोरिया जिला दमोह की निवासी है, व अनावेदक भी ग्राम बांदकपुर थाना हिण्डोरिया जिला दमोह का निवासी है। यह कि मेरे पति बांदकपुर से दमोह आटो चालक के रूप आटो चलाते है, व दिनांक 4 मैं 2024 सुबह 11 बजे से 12 बजे के बीच अनावेदकगण पूर्व से चल रहे विवाद के कारण मेरे पति के साथ एक राय होकर मारपीट कर रहे थे जिसकी जानकारी मिलने पर मैं अपने पति का बीच बचाव करने तथा उन्हें बचाने के उद्देश्य से गई थी, तभी अनावेदकगण ने मेरे साथ भी मारपीट करना चालू कर दिया। अनावेदक क. 1 ने मुझे जातिगत अशब्द कहकर बाल पकड़ कर लात व घूसों से मारना चालू कर दिया तभी सभी अनावेदकगण ने मुझे व मेरे पति को मारपीट की। जिससे मुझ पूरे शरीर में चोटे आई है, तथा में गर्भवती हू तथा मेरा पांचवा महिना चल रहा है, जिससे ब्लेडिंग होने लगी थी, इसके बाद मेरी सास सुधा जैन व आसपास के लोगो ने हम लोगों की जान बचायी थी। यह कि मेरी व मेरे पति के प्रेम संबंध के चलते शादी हुई थी, मैं आदिवासी महिला हूँ, जिस कारण अनावेदक क. 1 जैन समाज का अध्यक्ष है, व शादी के बाद से ही मुझे जातिगत अपमानित करते आ रहे है, शादी के बाद मुझे कभी सुनील डबुलिया के कारण समाज में उठने बैठने भी नहीं दिया। जब भी मैं बाजार जाती है, सुनील डबुलिया जातिगत अपमानित शब्दों को कहकर सामाजिक रूप से बेइज्जत करता चला आ रहा है, मेरे पति व मेरे सास ससुर कहते हैं कि वो बड़े लोग है, कहकर मुझे शांत करा दिया करते थे। यह कि दिनांक 4 मई 2024 को घटना की रिपोर्ट मेरे द्वारा थाना हिण्डोरिया व चौकी बांदकपुर में रिपोर्ट दर्ज कराने गयी थीं लेकिन चौकी प्रभारी व थाना प्रभारी द्वारा मेरी रिपोर्ट नहीं लिखी गई है, इसके बाद भी में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति थाना दमोह में दिनांक 7 मई 2024 को 12 बजे से 1 बजे रिपोर्ट लिखाने बैठी रही फिर भी मेरी रिपोर्ट नहीं लिखी गई है, मुझे उपचार भी आवश्यकता है, लेकिन नहीं मिल रहा है, यदि इस स्थिति मे अनावेदकगणों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध नहीं किया जाता है तो वह मेरे व मेरे परिवार वालो के साथ कोई भी संगीन घटना कारित कर सकते है। यह कि अनावेदक क. 1 ग्राम बांदकपुर का संरपचं है, व आर्थिक राजनैतिक व बाहुबल से सक्षम व्यक्ति है, इससे मुझे न्याय नहीं मिल पा रहा है, और न ही अनावेदकगणों के विरुद्ध किसी भी थाने में रिपोर्ट दर्ज हो रही है, इससे अनावेदक गणों के विरुद्ध जातिगत अपमानित करने गंभीर चोट पहुंचाने व जान से मारने के प्रयास में अपराध पंजीबद्ध किया जाना न्यायहित में है। अतएव प्रार्थना है, कि आवेदन पत्र स्वीकार अनावेदकगणों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध करने की कृपा करे।
सपना आदिवासी ने अपने आवेदन में सुनील डबुलिया पिता राजेन्द्र जैन उम्र 55 वर्ष, दीपक डबुलिया पिता राजेन्द्र जैन उम्र 58 वर्ष, शुभम डबुलिया पिता सुनील डबुलिया उम्र 26 वर्ष, दीपांशु डबुलिया पिता दीपक उबुलिया उम्र 30 वर्ष, अमन डबुलिया पिता अनिल डबुलिया उम्र 28 वर्ष, आकाश डबुलिया पिता अनिल डबुलिया उम्र 30 वर्ष, पीलू डबुलिया पिता सतीष डबुलिया उम्र 26 वर्ष उक्त व्यक्तियों पर कार्रवाई की मांग की।

Related Articles

Back to top button