मध्य प्रदेश

कलेक्टर की अध्यक्षता में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक शनिवार को

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया

उमरियापान । शनिवार 11 मई को तीन बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा की जाएगी। जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री, जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र, समस्त जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और जिला पंचायत के योजना प्रभारी अधिकारियों को निर्धारित एजेंडा के अनुसार अद्यतन वांछित जानकारियों के साथ पीपीटी तैयार करते हुए निर्धारित समय एवं स्थान पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं । कलेक्टर अवि प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन, वाटरशेड, पंचायती राज, मनरेगा, जिला शिक्षा केंद्र और जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित योजनाओं और गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा की जाएगी । जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत ने जनपद पंचायतों के सहायक यंत्री, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, सहायक लेखा अधिकारी मनरेगा और उपयंत्रियों को समीक्षा बैठक में अद्यतन प्रगति की जानकारियों के साथ उपस्थित होने निर्देशित किया है।

Related Articles

Back to top button