मध्य प्रदेश

बेलकुंड नदी का डेम हुआ क्षतिग्रस्त, विभाग बेसुध

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया, उमरिया पान
उमरियापान। उमरियापान के समीपी ग्राम पकरिया स्थित कटकहरी में बेलकुंड नदी का डेम पिछले कई वर्षों से क्षतिग्रस्त है। डेम क्षतिग्रस्त होने की जानकारी होने के बाद भी विभाग बेसुध बना हुआ है। बताया जाता है कि उक्त डेम क्षतिग्रस्त होने के कारण किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। चूंकि उक्त नदी से सैकड़ों किसानों सिंचाई करते है लेकिन डेम क्षतिग्रस्त होने से पानी रूक नहीं पाता है। लिहाजा वर्तमान में गेंहू की फसल बोई हुई लेकिन किसान सिंचाई के लिये परेशान है। वहीं जब इस संबंध में विभागीय अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनको इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। हैरानी वाली बात यह है कि जब विभागीय अधिकारियों को ही इस बात की जानकारी नहीं है तो उसका रख रखाव और उसे बनवाने का कार्य कौन करेगा?
स्थानीय जनों के अनुसार उक्त डेम काफी पुराना है और कुछ वर्षों पहले तेज बारिश के चलते उक्त डेम क्षतिग्रस्त हो गया था तब से उक्त डेम इसी हालात में है। इस संबंध में स्थानीय किसानों के द्वारा भी मौखिक रूप से कई बार संबंधितों को अवगत कराया गया है लेकिन उनकी बात को अनसुना कर दिया जाता रहा है। परेशान किसानों ने बताया कि यदि उक्त समस्या का समाधान हो जाये तो उन्हें पहले के जैसी सुविधा हो जायेगी और उपज भी अच्छी होने लगेगी। वर्तमान में किसानों को बोर के माध्यम से सिंचाई करनी पड़ रही है।

Related Articles

Back to top button