कलेक्टर ने नगर परिषद सभाकक्ष में ली बैठक, खाद वितरण केंद्र का किया निरीक्षण

रिपोर्टर : मनीष यादव
पलेरा । नगर में मंगलवार को स्वच्छोसव थीम पर आधारित स्वच्छता ही सेवा राष्ट्रव्यापी अभियान अन्तर्गत टीकमगढ़ कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय के निर्देशन में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम का आयोजन नगर परिषद पलेरा द्वारा वार्ड नं. 9 में निर्माणाधीन नमो उपवन पार्क में वृहद रूप से किया गया। उक्त कार्यक्रम में कलेक्टर एवं स्व सहायता समूह की महिलायें एवं बच्चों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम के उपरांत कलेक्टर विवेक श्रोतिय ने तहसील कार्यालय पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। उन्होंने तहसीलदार के न्यायालय का निरीक्षण करते हुए वहां कंडिकावार प्रकरणों की समीक्षा की और लंबित रहने का कारण पूछते हुए जल्द निराकरण करने के निर्देशित तहसीलदार कुलदीप सिंह ठाकुर को दिए।
खाद वितरण व्यवस्था का लिया जायजा
किसानों को खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अब कलेक्टर खुद निगरानी कर रहे हैं। मंगलवार को कलेक्टर विवेक श्रोतिय कृषि उपज मंडी पलेरा पहुंचे और पर्ची वितरण व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने किसानों से सीधे बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं। कलेक्टर ने किसानों से कहा- “घबराने की जरूरत नहीं है, हर किसान को खाद मिलेगी।” साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिले में खाद का पर्याप्त स्टॉक मौजूद है। इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसान लाइन में ज्यादा देर तक न खड़े रहें और पर्ची वितरण पूरी तरह पारदर्शी हो। उन्होंने साफ चेतावनी दी कि अगर किसी किसान को अनावश्यक परेशानी हुई तो जिम्मेदार कर्मचारी पर सीधी कार्रवाई होगी।
किसानों की समस्याओं को लेकर दिए निर्देश
नगर परिषद कार्यालय के सभाकक्ष में किसान संगठन एवं व्यापारियों के साथ बैठक करते हुए कलेक्टर विवेक श्रोतिय ने किसानों की समस्याओं का तत्काल निराकरण करने के निर्देश कर्मचारियों को दिए हैं। बैठक के दौरान उन्होंने भावांतर योजना को लेकर किसानों से सीधी चर्चा करते हुए शासन की योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। मौके पर उपस्थित कृषि विभाग के अधिकारियों एवं जिले के अधिकारियों को सतत निरीक्षण करने, गोदाम में स्टॉक का जायजा लेने एवं किसने की समस्याओं का तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान तहसीलदार कुलदीप सिंह, अध्यक्ष गायत्री विनोद वर्मा, सीएमओ शिवी उपाध्याय, उपयंत्री मोनिका खरे (नोडल अधिकारी), पूर्व अध्यक्ष सुनील खटीक, उपाध्यक्ष संदीप (रानू) तिवारी, पार्षद रामकिेशोर कुशवाहा, राजेश नायक, पूर्व पार्षद अवध किशोर नापित राजू राय शरद खरे गौरव वर्मा एवं नगर परिषद के कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिकों के साथ पत्रकार बंधुओं के साथ कार्यक्रम की सहभागिता की गयी ।