मध्य प्रदेश

सकारात्मक सोच से ही होगा शहर का विकास : कलेक्टर विश्वकर्मा

रायसेन। “किसी भी शहर का विकास वहां के लोगों की सोच पर निर्भर करता है।”
यह विचार कलेक्टर अरुण विश्वकर्मा ने बस एक कदम और… सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के प्रतिनिधि मंडल से भेंट के दौरान व्यक्त किए।
प्रतिनिधि मंडल में सचिव संघर्ष शर्मा ने संस्था द्वारा सड़क किनारे किए गए कदंब वृक्षारोपण और संरक्षण की कार्ययोजना प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि समिति आगामी समय में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और अतिक्रमण मुक्ति जैसे विषयों पर कार्य करेगी।
संरक्षक नीलेन्द्र मिश्र ने जानकारी दी कि समिति शीघ्र ही जिला चिकित्सालय, मिश्र तालाब, पूरन तालाब और श्मशान घाट पर स्वच्छता अभियान , शासकीय विद्यालयों, आश्रम और आंगनवाड़ियों में जाकर बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देगी।
कलेक्टर विश्वकर्मा ने संस्था की इस पहल की सराहना करते हुए कहा— “यह सराहनीय कदम है कि संस्था केवल हरित क्रांति तक सीमित नहीं, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और नगर विकास जैसे बुनियादी क्षेत्रों में भी योजनाएँ बना रही है। बदलाव के लिए सिर्फ कार्य करना ही पर्याप्त नहीं होता, बल्कि सकारात्मक सोच और दृष्टिकोण भी आवश्यक है। नगर को कदम–कदम पर कदंब के रूप में नई पहचान देने में समिति अहम भूमिका निभा रही है, जिसके लिए संस्था बधाई की पात्र है।”
संस्था के पदाधिकारी राधेश्याम विश्वकर्मा ने इस अवसर पर गैरतगंज में पीपल वृक्ष काटे जाने पर उचित कार्रवाई की मांग की।
समिति के सदस्य सौरभ विश्वकर्मा द्वारा बनाया गया चित्र कलेक्टर को भेंट किया।
प्रतिनिधि मंडल में समिति अध्यक्ष हरीश मिश्र, संरक्षक प्रहलाद चावला, उपाध्यक्ष मनोज कुशवाह, कोषाध्यक्ष हरित विश्वकर्मा और प्रवक्ता अमित ठाकुर, सौरभ विश्वकर्मा उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button