कनिया घाट पटी में सीसी सड़क निर्माण में घटिया सामग्री निर्माण कार्य आरोप

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह। जनपद पंचायत दमोह अंतर्गत ग्राम पंचायत कनिया घाट पटी में श्मशान घाट तक बनाई जा रही सीसी सड़क के निर्माण कार्य पर भ्रष्टाचार और लापरवाही के गंभीर आरोप लग रहे हैं। जानकारी के अनुसार, इस सड़क के लिए लगभग ₹3 लाख की लागत स्वीकृत की गई है। लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि सड़क का निर्माण बिना बेस तैयार किए कीचड़ मिट्टी में सीधे सीसी सड़क डाला जा रहा है। साथ ही घटिया और कम गुणवत्ता का सीमेंट उपयोग में लिया जा रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी इस पंचायत से जुड़े फर्जी बिलों की खबरें सोशल मीडिया और अखबारों में चर्चा में रही थीं। अब सड़क निर्माण में हो रही अनियमितताओं ने पंचायत की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
आरोप है कि जनपद सीईओ और संबंधित अधिकारी शिकायतों के बावजूद फोन रिसीव नहीं करते और जांच से बच रहे हैं। ग्रामीणों का मानना है कि कमीशन खोरी के चलते अधिकारी कार्यवाही से बच रहे हैं।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क निर्माण कार्य की जांच कराई जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए सरकारी धन का गलग दुरुपयोग रोका जा सके। देखना होगा प्रशासन क्या कार्रवाई करता है।