मध्य प्रदेश
राजघाट पुल पर रेत का अवैध परिवहन पकड़ा, वाहन जप्त

गौण खनिज नियमों के तहत् कार्रवाई प्रस्तावित
ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । जिले में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देशन में खनिज विभाग द्वारा अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 8 दिसम्बर को राजघाट पुल क्षेत्र में रेत का अवैध परिवहन करते हुए एक वाहन पकड़ा गया। वाहन को मौके पर ही जप्त कर थाना तेजगढ़ में रखा गया है।
प्रकरण में गौण खनिज नियमों के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी। खनिज अधिकारी ने कहा खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर रोकथाम की यह कार्रवाई सतत जारी रहेगी।



