मध्य प्रदेशहेल्थ

टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत 32 टीबी मरीजों को वितरित किया पोषण आहार बास्केट

सिविल अस्पताल में खंड चिकित्सा अधिकारी नितिन तोमर की अध्यक्षता में हुआ कार्यक्रम
ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । रायसेन जिले के बेगमगंज सिविल अस्पताल में प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत 32 मरीजों को पोषण आहार का वितरण कार्यक्रम सीबीएमओ डॉक्टर नितिन तोमर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
उपस्थित टीवी मरीजों को संबोधित करते हुए डॉक्टर नितिन तोमर ने बताया कि टीबी को समाप्त करने के लिए भारत की दृढ़ प्रतिबद्धता के तहत नि-क्षय पोषण योजना (एनपीवाई) के तहत पोषण सहायता को मौजूदा 500 रुपए प्रति माह/रोगी से बढ़ाकर उपचार की पूरी अवधि के लिए 1,000 रुपए/माह/रोगी कर दिया गया है। उन्होंने कहा, सरकार ने बीएमआई सभी रोगियों के लिए ऊर्जा सघन पोषण अनुपूरण शुरू करने और प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान (पीएमटीबीएमबीए) के तहत नि-क्षय मित्र पहल के दायरे और कवरेज को टीबी रोगियों के परिवार के सदस्यों तक विस्तारित करने की अनुमति देने का भी निर्णय लिया है।”
सभी टीबी रोगियों को अब नि-क्षय पोषण योजना (एनपीवाई) के तहत 6 माह की इलाज के दौरान प्रथम किस्त में ₹3000 और आखिरी किस्त में ₹3000 खाते में पहुंचाए जाएंगे।
डॉ संदीप यादव ने बताया कि टीबी रोगियों के अलावा, टीबी रोगियों के परिवार के सदस्यों की प्रतिरक्षा में सुधार करने के उद्देश्य से भोजन की टोकरियाँ वितरित करने के लिए टीबी रोगियों के घरेलू संपर्कों को अपनाया जाने की भी योजना है इससे टीबी रोगियों और उनके परिवारों द्वारा किए जाने वाले आउट- ऑफ-पॉकेट खर्च में उल्लेखनीय कमी आएगी।
डॉ चंद्र मोहन गुर्जर ने बताया कि इन उपायों से भारत में पोषण सुधार में सहायता मिलेगी, उपचार और परिणामों के प्रति प्रतिक्रिया में सुधार होगा तथा टीबी के कारण होने वाली मृत्यु दर में कमी आएगी।
डॉक्टर बबलू साहू एवं एसटीएस प्रीतम सिंह ठाकुर ने उपस्थित मरीजों को समझाया कि निशुल्क जांच दवा पूरी होने से 10 दिन पहले अवश्य कराएं, मर्ज ठीक होने के बाद दवाई बंद हो जाए उसके बाद भी आपको दिए गए कार्ड अनुसार जांच करना है ताकि आप पूरी तरह से स्वस्थ हो सके।
इस अवसर पर उक्त के अलावा बीपीएम जय सिंह, अशोक पंथी, कमलेश वर्मा, भूरा लाल सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में 32 टीवी रोग के मरीजों को पोषण आहार के बास्केट वितरित किए।

Related Articles

Back to top button