मध्य प्रदेश
सड़क से नीचे खेत में उतरी बस, बड़ा हादसा टला
बेगमगंज । सोमवार को सागर से भोपाल जा रही एक यात्री बस बाइक को बचाने के प्रयास में सड़क से नीचे खेत में उतर गई, जिसमें सभी यात्री सुरक्षित रहे। हादसा सुबह करीब 10 बजे बेगमगंज सागर भोपाल मार्ग पर बेरखेड़ी चौराहे के पास हुआ। सागर से भोपाल जा रही बस में लगभग 35 यात्री सवार थे। बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में जा घुसी। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई।


