क्राइम

मंडीदीप में हुए पेशाब कांड के आरोपी गिरफ्तार

रायसेन । मंडीदीप में शराब के नशे में व्यक्ति पर पेशाब करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मंडीदीप में हुए पेशाब कांड के बारे में जानकारी देते हुए एसडीओपी शीला सुराणा ने बताया कि गत दिवस हुई इस घटना में पुलिस द्वारा दो आरोपियों राजकुमार लवंशी तथा गोविंद लवंशी को अभिरक्षा में लिया गया है। वीर सिंह लवंशी इनका रिश्तेदार है । घटनाक्रम की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि गत दिवस इन तीनों ने धान बेचने के बाद साथ में शराब का सेवन किया और इस दौरान इनका आपस में विवाद हो गया।विवाद के दौरान आपस में मारपीट हुई और यह घटना घटित हुई । आरोपियों पर वीएनएस की विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है।एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी की मंशानुरूप आरोपियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button