मध्य प्रदेश

प्रणीत समैया को म.प्र. कृषि आदान विक्रेता संघ के जिलध्यक्ष नियुक्त

सिलवानी । नगर के सामाजिक कार्यकर्ता व कृषि सामग्री विक्रेता प्रणीत समैया (लालू भाई) सिलवानी को मध्यप्रदेश कृषि आदान विक्रेता संघ जिला रायसेन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। उनकी इस नियुक्ति पर व्यापारियों, मित्रो, शुभचिंतको बधाई दी है।
मध्यप्रदेश कृषि आदान विक्रेता संघ जिला रायसेन का अध्यक्ष चुने जाने को लेकर जिले में कार्यरत संघ के सभी सदस्यों की उपस्थिति में भोपाल की एक होटल में रविवार को आयोजित की गई थी । इस बैठक में रायसेन जिले के समस्त ब्लॉकों के सदस्यों ने भी इसमें अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सम्पूर्ण रायसेन जिले से लगभग 30-35 सदस्य इसमें एकत्रित हुए। इस अवसर पर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनमोहन कलंत्री, प्रदेश अध्यक्ष मानसिंह राजपूत, प्रदेश सचिव संजय रघुवंशी, प्रदेश संगठन महामंत्री विनोद जैन एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में जिला अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण की गई जिसमें सर्वसम्मति से प्रणीत समैया (लालू भाई) सिलवानी को मध्यप्रदेश कृषि आदान विक्रेता संघ का रायसेन जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। प्रणीत समैया वर्तमान में प्रदेश संघ में संगठन सचिव भी हैं।
प्रणीत समैया को अध्यक्ष नियुक्त किये जाने के उपस्थित सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने फूल माला से स्वागत कर बधाइयाँ और शुभकामनायें दी।

Related Articles

Back to top button