भगवती मानव कल्याण संगठन कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचना देकर चार पेटी अबैध शराब जप्त कराई

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
जबेरा । दमोह जिले अंतर्गत आने वाले थाना जबेरा शराब दुकान जबेरा से मोटर साइकिल से ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब सप्लाई करतें हुए शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे चार पेटी शराब जिसमें 100 पाव लाल मसाला 100 पाव प्लेन के कुल 200 पाव आरोपी संजय राय निवासी कोंरता एवं नेतराम ठाकुर निवासी पारना बिना नम्बर की मोटर साइकिल चेचिस नंबर MBLHAC043P9K50875 द्वारा जबेरा शराब दुकान से कलेहरा को बायपास रोड से ले जा रहे थे मौके पर विजय सागर चौराहा टंकी के पास बाईपास पर ही संगठन के लोगों ने रोक लिया रोकने के तुरंत बाद थाना जबेरा पुलिस को सूचना देकर अवैध शराब पुलिस के हवाले कर मामला दर्ज किया गया।
जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि एवं भगवती मानव कल्याण संघ के सम्मान के अध्यक्ष सुजान सिंह दमोह जिले पुलिस अधीक्षक से मांग की जबेरा शराब दुकान ठेकेदार द्वारा दिन में ही शराब पहुंचाई जा रही है गांव-गांव में शराब दुकान के गद्दीदार एवं ठेकेदार पर भी मुकदमा दर्ज होना चाहिए। थाना जबेरा प्रभारी धमेंद्र उपाध्यक्ष इनका कहना संगठन के द्वारा जो शराब पकड़ी गई है उन लोगों पर कार्रवाई की गई है।