ग्राम गढी में धूं धूं कर जल गया गरीब का मकान
लोगों ने की एकता मिशाल पेश
रिपोर्टर : प्रकाश जाटव
गढ़ी। गैरतगंज तहसील की ग्राम पंचायत गढ़ी में अहमद जमा पिता हबीब जमा के मकान में अज्ञात रूप से आग लग गई जिससे कि अहमद जमा के मकान में रखी समाग्री जलकर राख हो गई । जिससे कि अहमद जमा गुड्डू का काफी नुक्सान हुआ। लेकिन समय से फायर बिग्रेड नहीं पहुंची। ग्राम गढ़ी के जागरूक लोगों ने अपने अपने घर से पानी लेकर भागे और आग की लपटों में पानी डाला जिससे कि बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। फायर बिग्रेड समय पर नही आने से लोगों को आक्रोश देखा गया।
गैरतगंज तहसील में जिसके अंतर्गत लगभग 51 ग्राम पंचायतें आती हैं और पूरी गैरतगंज तहसील में सिर्फ एक ही फायर बिग्रेड होने से समय पट आग पर काबू नहीं पाया जाता। गढ़ी में लगी आग की जगह पर फायर बिग्रेड टाइम से नहीं पहुंची लगभग 1 घंटे लेट पहुंची जब तक अहमद जमा गुड्डू का घर जलकर राख हो गया और उसमे सामग्री भी राख हो गई जिससे कि अहमद जमा गुड्डू का भारी नुकसान हुआ।
पुलिस चौकी गढी को फोन लगाया तो पुलिस चौकी प्रभारी नेहा अहिरवार अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंची। लेकिन फायर ब्रिगेड ना होने से उन्होंने भी आग बुझाने में सहयोग दिया। ग्राम के कई नागरिकों ने आग बुझाने में पूर्ण सहयोग किया जिससे की आग पर काबू पाया गया।



