मध्य प्रदेश

अधिकारी सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को जल्द निपटाने में दिखाएं रुचि: कलेक्टर

टीएल बैठक में कलेक्टर ने की विभागीय गतिविधियों की समीक्षा
सीएम हेल्पलाईन तथा समाधान ऑनलाईन के लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण के दिए आदेश

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर उमाशंकर भार्गव द्वारा विभागों के समय सीमा वाले पत्रों तथा विभागीय गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को पत्रों पर जल्द कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि विभागीय पत्रों पर निर्धारित अवधि के पूर्व कार्यवाही सुनिश्चित करें जिससे कि संबंधित कार्य शीघ्र पूर्ण हो सकें। मालूम हो कि टीएल की बैहक हर सोमवार को होती है।इस बार सोमवार को जन्माष्टमी का अवकाश होने के कारण यह बैठक कलेक्टर भार्गव ने मंगलवार को दोपहर आहूत की।
कलेक्टर ने विभागवार सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए 300 दिवस से अधिक अवधि की लंबित शिकायतों पर व्यक्तिगत रूचि लेते हुए सात दिवसों में कार्यवाही करने के निर्देश जिला अधिकारियों को दिए। साथ ही 100 से 299 दिवस तक की लंबित शिकायतों पर चर्चा करते हुए शीघ्र निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने समाधान ऑनलाईन की रिपोर्ट पर चर्चा करते हुए, शेष प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर भार्गव ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन-जिन विभागों में ट्रांसफर संबंधी कार्यवाही की जा रही है, वह तत्काल फाईल तैयार कर उपलब्ध कराएं। कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान ज्वार, बाजरा और उड़द खरीफ फसल के गिरदावरी कार्य में तेजी लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही जिले में डीएपी, यूरिया सहित अन्य उर्वरकों की पर्याप्ता मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने मूंग उपार्जन कार्य की जानकारी लेते हुए, किसानों को शीघ्र राशि का भुगतान किए जाने के निर्देश दिए।
बैठक में उन्होंने कहा कि 13 सितम्बर को वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से समीक्षा की जाएगी। सभी जिला अधिकारी अपने विभाग से संबंधित अद्यतन जानकारी शीघ्र उपलब्ध कराएं। खाद्यान्न विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर भार्गव ने जिले में सभी राशन दुकानों पर शासन के निर्देशानुसार निर्धारित मात्रा में गुणवत्तपूर्ण खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उज्जवला योजना के तहत पात्र परिवारों को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जो भी पात्र परिवार गैस कनेक्शन से शेष रह गए हैं। उन्हें लाभान्वित किए जाने की कार्यवाही की जाए।
कलेक्टर ने खनिज विभाग की समीक्षा के दौरान अवैध उत्खनन और परिवहन करते पर जप्त किए गए डम्फर, पोकलेन सहित अन्य मशीनरी को राजसात किए जाने की कार्यवाही करने के निर्देश खनिज अधिकारी आरके कैथल को दिए। उन्होंने पीआईयू अधिकारी को निर्वाचन भवन का कार्य शीघ्र पूर्ण कराते हुए निर्वाचन विभाग को सुपुर्दगी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर भार्गव ने अनुकम्पा नियुक्ति, अनुग्रह सहायता, रोजगार मेला आयोजन के संबंध में भी जानकारी लेते हुए दिशा निर्देश दिए।
बैठक में अपर कलेक्टर अनिल डामोर ने राजस्व संबंधी प्रकरणों और सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों का जल्द से जल्द निराकरण कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा ने जिले में 31 अगस्त तक मनाए गए वृक्षाबंधन पखवाड़े के तहत विभागों द्वारा कराए गए पौधरोपण की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में स्वास्थ्य, महिला बाल विकास, पीएचई, लोक निर्माण विभाग, पंचायत ग्रामीण विकास, आरईएस, आदिम जाति कल्याण विभाग, कृषि, उद्यानिकी सहित अनेक विभागों की समीक्षा की गई।

Related Articles

Back to top button